नई दिल्ली/गाजियाबाद: ईटीवी भारत से बातचीत में कांग्रेस नेता डॉली शर्मा ने कहा कि प्रशासन को इस बात की जानकारी थी कि शमशान घाट में ठेकेदार अजय त्यागी द्वारा घटिया सामग्री से निर्माण किया जा रहा है. इसके बावजूद भी प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली. उन्होंने यह भी कहा कि कुछ महीने पहले पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या होती है. जिसके बाद प्रदेश सरकार द्वारा परिवार को नौकरी देने की घोषणा की जाती है. लेकिन अभी तक पीड़ित परिवार को नौकरी नहीं दी गई है.
डॉली शर्मा ने कहा कि मुरादनगर हादसे के पीड़ित परिवारों को भी नौकरी देने की घोषणा की गई है, लेकिन देखना होगा कब तक प्रदेश सरकार द्वारा की गई घोषणा अमल में आती है. हादसे के बाद पीड़ित परिवारों को आर्थिक तौर पर प्रदेश सरकार द्वारा मदद तो दी गई है. लेकिन इससे उन लोगों की भरपाई नहीं हो सकती जिनको परिवार वालों ने हादसे में खोया है.
ये भी पढ़ें:-श्मशान घाट हादसा: घटिया सामग्री इस्तेमाल की 6 महीने पहले ही की गई थी शिकायत
उन्होंने कहा कि मुरादनगर नगर पालिका चेयरमैन चुनाव के समय हाथ जोड़कर वोट मांगने तो आए. लेकिन जब उनकी लापरवाही से श्मशान घाट हादसा हुआ. उसके बाद वह एक भी बार पीड़ित परिवारों से मिलने नहीं पहुंचे.