नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में लगातार सामने आ रही दुष्कर्म की घटनाएं महिलाओं में असुरक्षा का भाव उत्पन्न करने का मुख्य कारण बनती जा रही हैं. हाल ही में महिलाओं के साथ दुष्कर्म की कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जिन्होंने हर एक देशवासी को झकझोर कर रख दिया. इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने गाजियाबाद महानगर कांग्रेस कमिटी महिला जिलाध्यक्ष पूजा चड्ढा से बातचीत की.
'लगातार बेटियों पर अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं'
पूजा चड्ढा ने कहा कि उन्नाव की बेटी के के साथ बलात्कार के बाद हुई बर्बरता में शासन का पूरा सहयोग है. अगर शासन का सहयोग ना होता, तो आरोपी जेल से छूटकर महिला को जलाने की कोशिश ना करते. लगातार उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ बर्बरता और बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही है. जब से उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने शासन संभाला है, तब से प्रदेश में बेटियों पर लगातार अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं.
'इंसानियत के नाते सीएम योगी दे इस्तीफा'
उन्होंने कहा कि इंसानियत के नाते प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि प्रदेश सरकार महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध को रोकने में नाकाम साबित हुई.
जिस तरह महिलाओं के प्रति घिनौने अपराधों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. उससे कहीं ना कहीं देश में गुस्से का माहौल बना हुआ है. हाल ही में कुछ मामले ऐसे सामने आए हैं. जिसके विरोध में देशवासी सड़कों पर उतर आए. हालांकि रेप की बाढ़ रही घटनाओं को लेकर हर बार ठोस कदम उठाने की बात कही जाती है, लेकिन घटना के कुछ दिन बीत जाने के बाद सारी बातें सिर्फ और सिर्फ किताबी बन कर रह जाती हैं.