नई दिल्ली : पूरे उत्तर प्रदेश में रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा, तो वहीं दूसरी ओर जनपद गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र में शनिवार, रविवार और सोमवार को संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. जिसकी सूचना मोदीनगर उप जिलाधिकारी आदित्य प्रजापति ने ऑडियो संदेश के माध्यम से जनता को दी है.
मोदीनगर उप जिलाधिकारी ने ऑडियो संदेश में बताया है कि मोदीनगर के व्यापारी संगठनों के साथ मीटिंग करने के बाद उनके ही आह्वान पर मोदीनगर में शनिवार-रविवार और सोमवार को संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान मेडिकल स्टोर दूध और मूलभूत सुविधाओं से संबंधित दुकानें खुली रहेंगी.
ये भी पढ़ें : कोरोना: CM केजरीवाल ने की बैठक, बेड्स की गलत जानकारी देने पर होगी कार्रवाई
ऑडियो संदेश में उप जिलाधिकारी आदित्य प्रजापति का कहना है कि देश में कोरोना महामारी अपने चरम पर हैं. लगभग सभी अस्पताल मरीजों से भरते जा रहे हैं. ऐसे में वे सभी लोगों से अपील करते हैं कि सभी अपने घरों पर सुरक्षित रहें. सभी लोग मास्क का इस्तेमाल करते हुए हाथों पर सैनिटाइजर लगाएं और 2 गज की दूरी बनाए रखें. मास्क ना लगाने वालों पर 10 हजार तक का जुर्माना लगाया जाएगा. सर्दी, खासी, बुखार आने पर लापरवाही ना बरतें तुरंत नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर कोरोना की जांच कराएं.
इस ऑडियो क्लिप की प्रमाणिकता की जांच करने के लिए जब ईटीवी भारत ने मोदीनगर उप जिला अधिकारी एसडीएम से फोन पर बातचीत करने की कोशिश की तो उनसे संपर्क नहीं हो सका. इसके बाद ईटीवी ने मोदीनगर तहसीलदार उमाकांत तिवारी से फोन पर बातचीत की तो उन्होंने बताया कि यह ऑडियो संदेश उप जिलाधिकारी द्वारा ही दिया गया है. इसके साथ ही इस समय मोदीनगर नगर पालिका परिषद में उप जिलाधिकारी व्यापारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं. जिसमें मोदीनगर और मुरादनगर क्षेत्र में शनिवार, रविवार और सोमवार 3 दिन लॉकडाउन लगाने का फैसला लेने की बातचीत चल रही है.