नई दिल्ली/गाज़ियाबाद: होली और शब-ए-बारात को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह एवं आईजी मेरठ जोन प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह ने कहा कि किसी भी तरह का हुड़दंग और शांति में खलल डालने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा. उन्होंने कहा कि होली का त्योहार परंपरागत रीति रिवाज के मनाया जाए. बैठक में होलिका दहन, होली त्यौहार एवं रंगपंचमी के अवसर पर संदिग्ध व्यक्तियों और अपराधियों का धर पकड़कर नाका बंदी करना एवं निरंतर पेट्रोलिंग, गश्त कराये जाने पर विस्तार से चर्चा की गई.
मंडलायुक्त ने कहा कि होलिका दहन सार्वजनिक रोड, बिजली के तार एवं हरे-भरे वृक्षों के नीचे नहीं कराया जाना सुनिश्चित किया जाए. जबरन चंदा वसूली व किसी धर्म एवं व्यक्ति विशेष पर ऐसी कोई टिप्पणी करने वालों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए, ताकि उनके मान-सम्मान में ठेस न पहुंचे. मोटर साइकिल पर तीन सवारी एवं शराब पीकर गाड़ी चलाने पर कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए. सार्वजनिक महत्वपूर्ण चौक चौराहों, मंदिर, मस्जिद गिरजाघर पर सुरक्षा व्यस्था के ठोस इंतजाम किए जाएं. उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि किसी व्यक्ति पर जबरिया रंग नहीं डालें ताकि किसी प्रकार की वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न न होने पाए.
आईजी मेरठ जोन प्रवीण कुमार ने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में होलिका दहन स्थलों की सूची संबंधित थाना प्रभारी के पास उपलब्ध रहनी चाहिए, ताकि किसी प्रतिकूल परिस्थिति को आसानी से संभाला जा सके. होलिका दहन रात्रि 11 बजे तक सम्पन्न कराया जाए. होटल एवं ढाबों पर मादक पदार्थ एवं नशीले पदार्थ की बिकी होती है तो उनके विरुद्ध कार्रवाई करने तथा वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुये कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए शांतिपूर्वक होली का पर्व संपन्न कराना सुनिश्चित कराया जाए. 18 मार्च को मुस्लिम समुदाय द्वारा मस्जिद में जुम्मा, शब-ए-बारात व कब्रिस्तान का कार्यक्रम शांति पूर्वक सम्पन्न कराए जाने के लिए निर्देशित किया गया.
इस बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार, समस्त पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु सुहास, अपर जिलाधिकारी नगर बिपिन कुमार, नगर मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप