ETV Bharat / city

गाजियाबाद: कॉलेज को कोविड-19 चिकित्सालय में किया जा रहा तब्दील, हुआ मौन विरोध

कोविड-19 से इस समय पूरा देश जूझ रहा है. ऐसे में कोविड-19 संबंधित चिकित्सालयों की कमी नहीं होनी चाहिए. इसी बात को ध्यान में रखकर प्रशासन जगह-जगह शिक्षण संस्थानों से लेकर बैंकट हॉल और फार्म हाउस तक को भी चिकित्सालय और क्वॉरेंटीन सेंटर में तब्दील कर रहा है.

College being transformed into Covid-19 Hospital in ghaziabad
College being transformed into Covid-19 Hospital in ghaziabad
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 1:42 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के मॉडल टाउन स्थित MMH डिग्री कॉलेज को कोविड-19 चिकित्सालय में तब्दील किया जा रहा है. इस बात की खबर जैसे ही इलाके के लोगों को लगी, वे कॉलेज के बाहर पहुंचे और मौन धारण करके खड़े हो गए. ये इनका विरोध जताने का तरीका था. हालांकि थोड़ी ही देर में यह सभी लोग यहां से वापस चले गए. लोग नहीं चाहते हैं कि रिहायशी इलाके में कोविड-19 अस्पताल बनाया जाए. वहीं कॉलेज में मौजूद स्टाफ ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर दी गई हैं.

कॉलेज हुआ चिकित्सालय में तब्दील
प्रशासन उठा रहा सख्त कदम


कोविड-19 से इस समय पूरा देश जूझ रहा है. ऐसे में कोविड-19 संबंधित चिकित्सालयों की कमी नहीं होनी चाहिए. इसी बात को ध्यान में रखकर प्रशासन जगह-जगह शिक्षण संस्थानों से लेकर बैंकट हॉल और फार्म हाउस तक को भी चिकित्सालय और क्वॉरेंटीन सेंटर में तब्दील कर रहा है. इसी के चलते यह ठोस कदम भी प्रशासन ने उठाया है. प्रशासन का कहना है कि इस तरह से विरोध नहीं करना चाहिए. यह सबके हित के लिए किया जा रहा है.


आखिरकार समझ गए लोग

हालांकि लोगों की चिंता इस बात को लेकर है कि इलाके में कोविड-19 से संबंधित चिकित्सालय होगा, तो रिहायशी इलाके में आवाजाही में मुश्किल होगी, लेकिन प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हर तरह का एहतियात इन चिकित्सालय और उनके आस पास रखता है. इसलिए लोगों को डरने की जरूरत नहीं है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के मॉडल टाउन स्थित MMH डिग्री कॉलेज को कोविड-19 चिकित्सालय में तब्दील किया जा रहा है. इस बात की खबर जैसे ही इलाके के लोगों को लगी, वे कॉलेज के बाहर पहुंचे और मौन धारण करके खड़े हो गए. ये इनका विरोध जताने का तरीका था. हालांकि थोड़ी ही देर में यह सभी लोग यहां से वापस चले गए. लोग नहीं चाहते हैं कि रिहायशी इलाके में कोविड-19 अस्पताल बनाया जाए. वहीं कॉलेज में मौजूद स्टाफ ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर दी गई हैं.

कॉलेज हुआ चिकित्सालय में तब्दील
प्रशासन उठा रहा सख्त कदम


कोविड-19 से इस समय पूरा देश जूझ रहा है. ऐसे में कोविड-19 संबंधित चिकित्सालयों की कमी नहीं होनी चाहिए. इसी बात को ध्यान में रखकर प्रशासन जगह-जगह शिक्षण संस्थानों से लेकर बैंकट हॉल और फार्म हाउस तक को भी चिकित्सालय और क्वॉरेंटीन सेंटर में तब्दील कर रहा है. इसी के चलते यह ठोस कदम भी प्रशासन ने उठाया है. प्रशासन का कहना है कि इस तरह से विरोध नहीं करना चाहिए. यह सबके हित के लिए किया जा रहा है.


आखिरकार समझ गए लोग

हालांकि लोगों की चिंता इस बात को लेकर है कि इलाके में कोविड-19 से संबंधित चिकित्सालय होगा, तो रिहायशी इलाके में आवाजाही में मुश्किल होगी, लेकिन प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हर तरह का एहतियात इन चिकित्सालय और उनके आस पास रखता है. इसलिए लोगों को डरने की जरूरत नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.