नई दिल्ली/गाजियाबाद: पूर्व जनरल वी.के सिंह के लिए गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री 3 दिन में दूसरी बार पहुंच रहे हैं. इसके लिए सुरक्षा की चाक-चौबंद तैयारियां की गई हैं. शाम 4:00 बजे के बाद योगी आदित्यनाथ की सभा लोनी इलाके में होनी है. इसके लिए हाईवे को भी डायवर्ट किया गया है.
गाजियाबाद के लोनी इलाके के गढ़ी कटैया गांव के सरदार पटेल पार्क में बुधवार को सीएम योगी प्रत्याशी के लिए वोट मांगने पहुंचेंगे. लोनी में उनका दौरा यह काफी अहम हो जाता है. 2 दिन पहले गाजियाबाद रामलीला ग्राउंड में भी सीएम योगी का प्रोग्राम था. जहां पर उन्होंने वीके सिंह के लिए वोट मांगे थे.
पिछली सभा विवादों में आ गई थी
हालांकि वह सभा विवादित इसलिए हो गई क्योंकि उनके एक वीडियो में वह मोदी की सेना शब्द का प्रयोग करते हुए सुनाई पड़ रहे थे. लोनी की अगर बात करें तो मुस्लिम बाहुल्य इलाका होने के साथ-साथ गुर्जर समाज और जाट समाज का वोट भी यहां पर काफी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है. बागपत का कुछ हिस्सा भी लोनी के लोकसभा क्षेत्र में लगता है, जिससे इस सभा का सीधा फायदा बागपत लोकसभा को भी मिलेगा. आबादी के लिहाज से गाजियाबाद शहर की तुलना में लोनी की आबादी काफी ज्यादा है और उसी लिहाज से वोटर से संबंधित बात करनी होगी.
1500 पुलिसकर्मी लगाए गए
सभा के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है. 1500 पुलिसकर्मी लगाए गए हैं. वहीं अन्य एजेंसियों का भी सहारा लिया गया है. बता दें कि हेलीकॉप्टर के माध्यम से योगी आदित्यनाथ यहां पहुंचेंगे. लिहाजा रूट पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है लेकिन दिल्ली सहारनपुर हाईवे से काफी हद तक ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है.
योगी की चुनावी रैली
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां पर स्थानीय मुद्दों पर बात कर सकते हैं और राष्ट्रीय मुद्दों के माध्यम से भी वोटर तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश करेंगे. हालांकि लोनी को बीते विधानसभा चुनाव से पहले बसपा के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण सीट माना जाता था लेकिन देखना यह होगा कि सपा बसपा गठबंधन की वजह से बदले समीकरण के इस दौर में लोनी में अपनी बात के प्रभाव के जरिए भीड़ को वोट में तब्दील कर पाने में योगी कितने कामयाब होते हैं.