ETV Bharat / city

गाजियाबाद में 'बंगाल इफेक्ट', हड़ताल पर डॉक्टर, निकाला पैदल मार्च - one day strike

गाजियाबाद के डॉक्टर पश्चिम बंगाल में अपने सहयोगियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए आज हड़ताल पर हैं.

गाजियाबाद के डॉक्टर एक दिवसीय हड़ताल पर
author img

By

Published : Jun 17, 2019, 1:07 PM IST

Updated : Jun 17, 2019, 3:03 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों पर हुए हमले के बाद आज गाजियाबाद के डॉक्टर एक दिवसीय हड़ताल पर हैं. उनके डर की वजह उनके क्लीनिक और हॉस्पिटल पर हो रहे हमले हैं. जिसके बाद घबराए डॉक्टर्स ने आज पैदल मार्च भी निकाला है.

गाजियाबाद के डॉक्टर एक दिवसीय हड़ताल पर

डॉक्टरों का पैदल मार्च
गाजियाबाद में आज मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि आज चिकित्सक हड़ताल पर चले गए हैं. इस दौरान नवयुग मार्केट में डॉक्टर्स ने पैदल मार्च निकाला और वो डीएम ऑफिस तक गए. जहां उन्होंने ज्ञापन सौंपा कि उनके लिए एक ऐसा कानून बनाया जाए कि उन पर हमले ना हों.

डॉक्टर्स का कहना है कि उनके क्लीनिक और हॉस्पिटल पर मरीजों के साथ आए तीमारदार लगातार हमला कर रहे हैं. कभी तोड़फोड़ हो जाती है तो कभी मारपीट करने लगते हैं, लेकिन आरोपियों को सजा नहीं मिल पाती. इसी वजह से डॉक्टर काफी डरे हुए हैं.

परिजन करते हैं हंगामा
बता दें कि अक्सर अस्पताल या क्लीनिक में मरीज की इलाज के दौरान मौत हो जाती है तो उसके परिजन हंगामा करने लगते हैं. कई बार यह नौबत तोड़फोड़ तक आ जाती है. इसी वजह से आज गाजियाबाद में डॉक्टरों ने हड़ताल की है.

डॉक्टरों ने दी चेतावनी
डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि अगर उनके साथ इस तरह की वारदातें होती रहीं तो वे लंबी हड़ताल पर भी जा सकते हैं. जिससे मरीजों को काफी ज्यादा समस्या हो सकती है. डॉक्टर अब नया कानून बनाने की भी मांग कर रहे हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों पर हुए हमले के बाद आज गाजियाबाद के डॉक्टर एक दिवसीय हड़ताल पर हैं. उनके डर की वजह उनके क्लीनिक और हॉस्पिटल पर हो रहे हमले हैं. जिसके बाद घबराए डॉक्टर्स ने आज पैदल मार्च भी निकाला है.

गाजियाबाद के डॉक्टर एक दिवसीय हड़ताल पर

डॉक्टरों का पैदल मार्च
गाजियाबाद में आज मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि आज चिकित्सक हड़ताल पर चले गए हैं. इस दौरान नवयुग मार्केट में डॉक्टर्स ने पैदल मार्च निकाला और वो डीएम ऑफिस तक गए. जहां उन्होंने ज्ञापन सौंपा कि उनके लिए एक ऐसा कानून बनाया जाए कि उन पर हमले ना हों.

डॉक्टर्स का कहना है कि उनके क्लीनिक और हॉस्पिटल पर मरीजों के साथ आए तीमारदार लगातार हमला कर रहे हैं. कभी तोड़फोड़ हो जाती है तो कभी मारपीट करने लगते हैं, लेकिन आरोपियों को सजा नहीं मिल पाती. इसी वजह से डॉक्टर काफी डरे हुए हैं.

परिजन करते हैं हंगामा
बता दें कि अक्सर अस्पताल या क्लीनिक में मरीज की इलाज के दौरान मौत हो जाती है तो उसके परिजन हंगामा करने लगते हैं. कई बार यह नौबत तोड़फोड़ तक आ जाती है. इसी वजह से आज गाजियाबाद में डॉक्टरों ने हड़ताल की है.

डॉक्टरों ने दी चेतावनी
डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि अगर उनके साथ इस तरह की वारदातें होती रहीं तो वे लंबी हड़ताल पर भी जा सकते हैं. जिससे मरीजों को काफी ज्यादा समस्या हो सकती है. डॉक्टर अब नया कानून बनाने की भी मांग कर रहे हैं.

Del-_gzb_ncr_doctor_hadtal_buntyjatin


गाजियाबाद में गुस्साए डॉक्टर्स ने निकाला पैदल मार्च
 


गाजियाबाद । देशभर में डरे हुए डॉक्टर आज हड़ताल पर है। उनके डर की वजह यह है कि उनके क्लीनिक और हॉस्पिटल पर हमले हो रहे हैं। गाजियाबाद में डॉक्टर ने हड़ताल की है। और आज वह काम नहीं कर रहे हैं। घबराए डॉक्टर्स ने आज पैदल मार्च भी निकाला।

गाजियाबाद के डॉक्टर आज सुबह से ही रोड पर है। वो काम नहीं कर रहे हैं मरीजों को आज परेशानी हो सकती है। नवयुग मार्केट में डॉक्टर्स ने पैदल मार्च निकाला है। और वह डीएम ऑफिस तक गए हैं। जहां पर वह ज्ञापन सौंप रहे हैं कि उनके लिए एक ऐसा कानून बनाया जाए कि उन पर हमले ना हों। डॉक्टर का कहना है कि उनके क्लीनिक और हॉस्पिटल पर मरीजों के तीमारदार लगातार हमला कर रहे हैं। कभी तोड़फोड़ हो जाती है तो कभी मारपीट कर दी जाती है। लेकिन आरोपियों को सख्त सजा नहीं मिल पाती है। इसी वजह से डॉक्टर काफी ज्यादा डरे हुए हैं। और काम नहीं कर पा रहे हैं। लिहाजा उन्होंने आज देशभर में हड़ताल रखी है।

बाइट डॉक्टर

आपको यह बता दें कि अक्सर यह सामने आता है कि जब किसी अस्पताल या क्लीनिक में किसी मरीज की इलाज के दौरान मौत हो जाती है तो उसके परिजन हंगामा करते हैं। कई बार यह नौबत तोड़फोड़ तक आ जाती है। और कई बार डॉक्टर के साथ पिटाई भी की जाती है। हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आने के बाद डॉक्टर्स काफी ज्यादा नाराज हो गए थे। और इसी वजह से आज के लिए हड़ताल का दिन तय किया गया था। डॉक्टर ने चेतावनी दे दी है कि अगर उनके साथ इस तरह की वारदातें कम नहीं हुई तो वह लंबी हड़ताल पर जा सकते हैं। जिससे मरीजों को काफी ज्यादा समस्या हो सकती है। डॉ अब नया कानून बनाने की भी मांग कर रहे हैं। ऐसे में देखना यह होगा कि एकजुट होकर डॉक्टर्स की आवाज कब तक प्रशासन और सरकार के कानों तक पहुंच पाती है।
--
Bunty gzb
Last Updated : Jun 17, 2019, 3:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.