नई दिल्ली/गाजियाबाद: पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों पर हुए हमले के बाद आज गाजियाबाद के डॉक्टर एक दिवसीय हड़ताल पर हैं. उनके डर की वजह उनके क्लीनिक और हॉस्पिटल पर हो रहे हमले हैं. जिसके बाद घबराए डॉक्टर्स ने आज पैदल मार्च भी निकाला है.
डॉक्टरों का पैदल मार्च
गाजियाबाद में आज मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि आज चिकित्सक हड़ताल पर चले गए हैं. इस दौरान नवयुग मार्केट में डॉक्टर्स ने पैदल मार्च निकाला और वो डीएम ऑफिस तक गए. जहां उन्होंने ज्ञापन सौंपा कि उनके लिए एक ऐसा कानून बनाया जाए कि उन पर हमले ना हों.
डॉक्टर्स का कहना है कि उनके क्लीनिक और हॉस्पिटल पर मरीजों के साथ आए तीमारदार लगातार हमला कर रहे हैं. कभी तोड़फोड़ हो जाती है तो कभी मारपीट करने लगते हैं, लेकिन आरोपियों को सजा नहीं मिल पाती. इसी वजह से डॉक्टर काफी डरे हुए हैं.
परिजन करते हैं हंगामा
बता दें कि अक्सर अस्पताल या क्लीनिक में मरीज की इलाज के दौरान मौत हो जाती है तो उसके परिजन हंगामा करने लगते हैं. कई बार यह नौबत तोड़फोड़ तक आ जाती है. इसी वजह से आज गाजियाबाद में डॉक्टरों ने हड़ताल की है.
डॉक्टरों ने दी चेतावनी
डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि अगर उनके साथ इस तरह की वारदातें होती रहीं तो वे लंबी हड़ताल पर भी जा सकते हैं. जिससे मरीजों को काफी ज्यादा समस्या हो सकती है. डॉक्टर अब नया कानून बनाने की भी मांग कर रहे हैं.