नई दिल्ली/गाजियाबाद: आज का दिन बेहद खास है. शाम का समय दिवाली जैसी रोनक लेकर आने वाला है. गाजियाबाद की मार्केट में अलग-अलग तरह के दीपक मिल रहे हैं. जिनमें रंग बिरंगे दीपक से लेकर पारंपरिक मिट्टी के दीए शामिल हैं. अलग-अलग तरह के दीयों की डिमांड इतनी बढ़ गई है कि लोगों को उन्हें खरीदने के लिए यहां-वहां भटकना पड़ रहा है. सुबह से ही लोगों ने शाम की तैयारी शुरू कर दी है.
दिवाली वाली लाइट भी तलाश रहे लोग
मार्केट में कुछ ऐसे लोग भी नजर आए, जो दिवाली पर लगने वाली रंग बिरंगी रोशनी वाली लाइट तलाश रहे हैं. हालांकि कोरोना काल में कम ही दुकानों पर ऐसी लाइट मिल पा रही है, लेकिन जिनके पास दिवाली का स्टॉक पड़ा है, वह ऐसी लाइट बेच रहे हैं. सबको ऐसी लाइटिंग नहीं मिल पा रही है.