नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले काफी बुलंद हैं. यहां पर भाजपा के एक पार्षद से बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चेन और रुद्राक्ष की माला छीन ली. वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. जनसंपर्क कार्यक्रम से पार्षद जब लौट रहे थे, उस समय बाइक सवार बदमाशों ने वारदात अंजाम दी.
मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके का है, जहां पर पार्षद अभिनव जैन पाक के जनसंपर्क कार्यक्रम में थे. इस दौरान दो बाइक सवार सीसीटीवी वीडियो में आते हुए दिखाई देते हैं. उस समय पार्षद पार्क के पास खड़े किसी से बात कर रहे थे. बाइक सवार बदमाशों के दौरान पार्षद को चिन्हित कर लेते हैं कि उनके गले में सोने की चेन है. इसके बाद बाइक सवार बदमाश वापस पीछे की तरफ बाइक मोड़ते हैं और मौका पाते ही वह पार्षद की तरफ जाते हैं और उनसे सोने की चेन और रुद्राक्ष की माला छीन कर मौके से फरार हो जाते हैं. यह वारदात सुबह की बताई जा रही है. सीसीटीवी का यह वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद में मच्छर का डर दिखाकर बुजुर्ग महिला से छीन लिए कुंडल
गाजियाबाद में चेन स्नेचिंग की वारदात लगातार बढ़ती जा रही हैं. दिनदहाड़े भी वारदात हो जाती हैं. जिससे लोग दहशत में आ जाते हैं. हाल ही में गाजियाबाद में बुलंदशहर के बीजेपी विधायक की मां के सोने के कुंडल छीने जाने की वारदात लगातार सोशल मीडिया पर गरमाई हुई है.
लोग कह रहे हैं कि पुलिस ने इस मामले में एफ आई आर दर्ज करने में भी देरी की जिससे बदमाशों का सुराग नहीं मिल पा रहा है. पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. लगातार बढ़ती हुई वारदात से पुलिस के लिए सिरदर्द बन गई है. यह पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है कि कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवालों का जवाब आरोपियों की गिरफ्तारी से दिया जाए, लेकिन सवाल यही है कि आखिरकार यह बदमाश कब पुलिस के शिकंजे में आएंगे और लोग राहत की सांस ले पाएंगे.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप