नई दिल्ली/नूंह में लगातार फेसबुक पर धार्मिक उन्माद फैलाने के मामले सामने आ रहे हैं. पुलिस ने ऐसे ही दो अलग-अलग मामलों में एक पत्रकार सहित पांच लोगों को खिलाफ नाम दर्ज किया है. फिलहाल सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस मामले की जांच की जा रही है. मामले की शिकायत नूंह के गांव संगेल के सरपंच ने दी. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई.
पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक आरोपियों ने सोची समझी साजिश के तहत दानिबास निवासी अब्दुल पुत्र अब्दुल्ला के कहने पर अपनी फेसबुक वाल पर धार्मिक उन्माद फैलाने वाली पोस्ट डाली. जिसमें गांव संगेल और उजीना के लोगों को संघी आतंकवादी की संज्ञा भी दी गई. आरोप है कि उक्त पत्रकार के खिलाफ विधानसभा चुनाव में भी माहौल खराब करने का मामला दर्ज हो चुका है.
शिकायतकर्ता ने विवादित फेसबुक पोस्ट की कॉपी भी शिकायत के साथ लगाई गई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने यूनुस अली पत्रकार, आरिफ, तुफैल तथा आबिद के खिलाफ आईपीसी की धारा 295ए तथा इंफॉर्मेशन टेक्नोलोजी की धारा 66 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
दूसरा मामला नूंह सिटी थाने में दर्ज हुआ है. नूंह सिटी एचसी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि शोएब खान बालोत ने अपने फेसबुक पेज पर धार्मिक उन्माद फैलाने वाली पोस्ट डाली हुई थी, जिसमें सरकार और पुलिस के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया. पुलिस ने फेसबुक पर डाली गई पोस्ट को आधार बना कर आरोपी शोयब खान बालोद के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 505 तथा 153 के तहत केस दर्ज कर लिया है.