नई दिल्ली/ गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद में 11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. पहले चरण के लिए प्रस्तावित चुनाव के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी है. इसी कड़ी में उम्मीदवारों के सोशल मीडिया अकाउंट पर निगरानी रखने के लिए एक अलग कमेटी का भी गठन किया गया है.
इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी रितु माहेश्वरी ने बताया कि उम्मीदवारों के सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर रखने के लिए एमसीएमसी कमेटी का गठन किया गया है. इतना ही नहीं उम्मीदवारों द्वारा सोशल मीडिया पर किए जा रहे हैं प्रचार को भी उनके खर्च में ही जोड़ा जाएगा. उम्मीदवारों के सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के लिए एमसीएमसी कमेटी में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के वरिष्ठ पत्रकारों को भी शामिल किया जाएगा.
अतिसंवेदनशील बूथों पर तैनात होंगे सेक्टर मजिस्ट्रेट
जिला निर्वाचन अधिकारी रितु महेश्वरी ने आगे बताया कि जिले के सभी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी. इतना ही नहीं जिले के सभी बूथों पर दिव्यांग मतदाताओं के के लिए व्हील चेयर की भी व्यवस्था की जा रही है.
पर्याप्त मात्रा में हैं वीवीपैट मशीन
वीवीपैट मशीन के संबंध में जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने बताया कि जिले में 3033 बूथ है और सभी बूथों के लिए पर्याप्त मात्रा में वीवीपैट मशीन उपलब्ध है. मतदान के बाद वीवीपैट मशीनों को रखने के लिए गोविंद पुरम स्थित अनाज मंडी में स्ट्रांग रूम का भी निर्माण किया गया है. जहां 24 घंटे पैरा मिलिट्री फोर्सेज के जवान विविपैट मशीन की सुरक्षा करेंगे.