नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में भी कोरोनावायरस रफ्तार पकड़ रहा है. कोरोनावायरस की बढ़ती रफ्तार को चौथी लहर की आहट बताया जा रहा है. स्कूलों में भी कोरोना का प्रकोप को देखने को मिल रहा है. हर दिन स्कूलों में छात्र और शिक्षक कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं. 10 से 26 अप्रैल के बीच ज़िले में 86 छात्र-छात्राओं और 20 शिक्षकों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. अब तक गाजियाबाद के 58 स्कूलों में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले सामने आए हैं.
स्कूलों में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को मद्देनजर रखते हुए स्वास्थ विभाग वैक्सीनेशन पर ज़ोर दे रहा है. स्कूलों में कैम्प लगाकर 12 से 14 और 14 से 17 साल के सभी छात्र-छात्राओं को वैक्सीनेट कराया जा रहा है. गाज़ियाबाद के डिप्टी ज़िला टीकाकरण अधिकारी जी पी मथुरिया द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 12 से 14 साल के 1 लाख 41 हज़ार 623 बच्चों को कोरोना का टीका लगाया जाना है. जिसमे से अबतक कुल 1 लाख 36 हज़ार 270 (96.22 प्रतिशत) बच्चों को कोरोना की पहली खुराक दी जा चुकी है. जबकि अब तक 8989 (6.35 प्रतिशत) बच्चों को कोरोना की दूसरी खुराक दी गई है.
• बच्चों को समझाएं की किसी भी अवस्था में अपने मुंह को छूने से पहले हाथों को सेनेटाइज अवश्य करें. यदि संभव हो तो थोड़े-थोड़े अंतराल पर, कुछ भी खाने से पहले, बाहर से घर आने के बाद साबुन से हाथ अवश्य धोएं. बाहर से घर आने के बाद तत्काल अपने कपड़े बदले.
० स्कूल में कक्षा हो या कोई सार्वजनिक स्थान, या फिर खेल व अन्य प्रकार की गतिविधि हो, जहां तक संभव हो दूसरों से सामाजिक दूरी बनाकर रखें.
• मास्क का उपयोग नियमित रूप से करें. ध्यान रखें कि बच्चों का मास्क चेहरे पर पूरी तरह से फिट आता हो, यानी वह ज्यादा ढीला या टाइट ना हो, और वह उसे हमेशा नाक के ऊपर ही पहने.
• यदि उनके किसी साथी में सर्दी-खांसी-जुखाम या कोरोना के अन्य लक्षणों जैसे कोई भी लक्षण नजर आ रहे हो तो उनसे दूरी बनाकर रखें.
इसे भी पढे़ं: Covid Outbreak in Ghaziabad: स्वास्थ विभाग ने RTPCR जांच का दायरा बढ़ाया, जीनोम सिक्वेंसिंग पर जोर
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप