नई दिल्ली/गाज़ियाबाद : 50 हज़ार के इनामी बदमाश ने दिनदहाड़े पुलिस पर गोली चला दी. जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें बदमाश घायल हो गया है. पूछताछ में आरोपी बदमाश ने चौंकाने वाला खुलासा किया. पुलिस को शक है कि आरोपी बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहा था.
एसपी देहात इरज राजा के मुताबिक, सूचना मिली थी कि 50,000 रुपये का इनामी रंजीत उर्फ नंदू, जो लोनी बॉर्डर इलाके में आने वाला है, जो पेट्रोल पंप कर्मियों के साथ लूट के मामले में आरोपी वांछित चल रहा था. उसकी तलाश पहले से की जा रही थी. आज लोनी बॉर्डर इलाके में जब उसे रोकने का प्रयास किया गया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है. जवाब में पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें आरोपी घायल हो गया. आरोपी पर आठ मुकदमा दर्ज है, जो डकैती और अन्य मामले हैं.
गाज़ियाबाद दिनदहाड़े 50 हजार के इनामी बदमाश ने पुलिस पर की फायरिंग - गाजियाबाद में इनामी बदमाश गिरफ्तार
एसपी देहात इरज राजा के मुताबिक, सूचना मिली थी कि 50,000 रुपये का इनामी रंजीत उर्फ नंदू, जो लोनी बॉर्डर इलाके में आने वाला है, जो पेट्रोल पंप कर्मियों के साथ लूट के मामले में आरोपी वांछित चल रहा था. उसकी तलाश पहले से की जा रही थी. आज लोनी बॉर्डर इलाके में जब उसे रोकने का प्रयास किया गया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है. जवाब में पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें आरोपी घायल हो गया. आरोपी पर आठ मुकदमा दर्ज है, जो डकैती और अन्य मामले हैं.
![गाज़ियाबाद दिनदहाड़े 50 हजार के इनामी बदमाश ने पुलिस पर की फायरिंग गाज़ियाबाद दिनदहाड़े 50 हजार के इनामी बदमाश ने पुलिस पर की फायरिंग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15291981-296-15291981-1652621210035.jpg?imwidth=3840)
नई दिल्ली/गाज़ियाबाद : 50 हज़ार के इनामी बदमाश ने दिनदहाड़े पुलिस पर गोली चला दी. जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें बदमाश घायल हो गया है. पूछताछ में आरोपी बदमाश ने चौंकाने वाला खुलासा किया. पुलिस को शक है कि आरोपी बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहा था.
एसपी देहात इरज राजा के मुताबिक, सूचना मिली थी कि 50,000 रुपये का इनामी रंजीत उर्फ नंदू, जो लोनी बॉर्डर इलाके में आने वाला है, जो पेट्रोल पंप कर्मियों के साथ लूट के मामले में आरोपी वांछित चल रहा था. उसकी तलाश पहले से की जा रही थी. आज लोनी बॉर्डर इलाके में जब उसे रोकने का प्रयास किया गया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है. जवाब में पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें आरोपी घायल हो गया. आरोपी पर आठ मुकदमा दर्ज है, जो डकैती और अन्य मामले हैं.