ETV Bharat / city

पत्नी और सास की इसलिए की थी हत्या, आत्महत्या के बाद सुसाइड नोट से खुलासा - उत्तराखंड काशीपुर मर्डर

गाजियाबाद में हुए डबल मर्डर के आरोपी का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है. पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें हत्या की वजह बताई गई है.

आत्महत्या के बाद सुसाइड नोट से खुलासा
आत्महत्या के बाद सुसाइड नोट से खुलासा
author img

By

Published : Mar 1, 2022, 7:19 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद मेंं डबल मर्डर के आरोपी का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है. बताया जा रहा कि यह मामला आत्महत्या का है. आरोपी ने उत्तराखंड के काशीपुर में पत्नी और सास का मर्डर किया था, जिसके बाद वह फरार चल रहा था. आरोपी का नाम सोनू है. इसकी उम्र करीब 40 साल बताई जा रही है. पुलिस को मिले सुसाइड नोट में सोनू ने अपने आत्महत्या के पीछे की वजह भी बताई है.


दरअसल, पूरा मामला उत्तराखंड के काशीपुर में रविवार को सामने आया था, जहां पर डबल मर्डर की वारदात हुई थी. सोनू नाम के व्यक्ति पर आरोप था कि उसने अपनी पत्नी निशु और सास जयंती देवी की गला रेत कर हत्या कर दी. हत्या के बाद वह फरार हो गया. इसके बाद से उत्तराखंड पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. बताया जा रहा है कि सोनू का अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा था, क्योंकि पत्नी को पति पर किसी और से संबंधों का शक था. इसी शक में दोनों के बीच झगड़ा हुआ और गुस्से में सोनू ने पत्नी और सास की हत्या कर दी.थी.

सुसाइड नोट
सुसाइड नोट

इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद : एक तरफा प्यार में सनकी आशिक ने किया शादीशुदा महिला का कत्ल



सोनू की लाश गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के राजनगर इलाके में रेलवे ट्रैक पर मिल. ट्रेन से कटकर सोनू की मौत हुई है. पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है. मामले की सूचना उत्तराखंड पुलिस को दे दी गई है. सुसाइड नोट से साफ है कि उसने आत्महत्या की है, लेकिन फिर भी सभी आशंकाओं पर जांच चल रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सुसाइड नोट में सोनू ने अपनी साली को पूरे मामले का जिम्मेदार ठहराया है. हालांकि, सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग जांच के लिए पुलिस उसे फॉरेंसिक में भेजेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद मेंं डबल मर्डर के आरोपी का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है. बताया जा रहा कि यह मामला आत्महत्या का है. आरोपी ने उत्तराखंड के काशीपुर में पत्नी और सास का मर्डर किया था, जिसके बाद वह फरार चल रहा था. आरोपी का नाम सोनू है. इसकी उम्र करीब 40 साल बताई जा रही है. पुलिस को मिले सुसाइड नोट में सोनू ने अपने आत्महत्या के पीछे की वजह भी बताई है.


दरअसल, पूरा मामला उत्तराखंड के काशीपुर में रविवार को सामने आया था, जहां पर डबल मर्डर की वारदात हुई थी. सोनू नाम के व्यक्ति पर आरोप था कि उसने अपनी पत्नी निशु और सास जयंती देवी की गला रेत कर हत्या कर दी. हत्या के बाद वह फरार हो गया. इसके बाद से उत्तराखंड पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. बताया जा रहा है कि सोनू का अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा था, क्योंकि पत्नी को पति पर किसी और से संबंधों का शक था. इसी शक में दोनों के बीच झगड़ा हुआ और गुस्से में सोनू ने पत्नी और सास की हत्या कर दी.थी.

सुसाइड नोट
सुसाइड नोट

इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद : एक तरफा प्यार में सनकी आशिक ने किया शादीशुदा महिला का कत्ल



सोनू की लाश गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के राजनगर इलाके में रेलवे ट्रैक पर मिल. ट्रेन से कटकर सोनू की मौत हुई है. पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है. मामले की सूचना उत्तराखंड पुलिस को दे दी गई है. सुसाइड नोट से साफ है कि उसने आत्महत्या की है, लेकिन फिर भी सभी आशंकाओं पर जांच चल रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सुसाइड नोट में सोनू ने अपनी साली को पूरे मामले का जिम्मेदार ठहराया है. हालांकि, सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग जांच के लिए पुलिस उसे फॉरेंसिक में भेजेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.