नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद (Ghaziabad) के जिला एमएमजी अस्पताल (mmg hospital) स्थित ब्लड बैंक (blood bank) में इन दिनों खून की किल्लत देखने को मिल रही है. कोरोना संक्रमण (corona infection) के चलते बीते दो महीनों से रक्तदान शिविर (blood donation camp) नहीं लग पा रहे हैं, जिसके चलते ब्लड बैंक (blood bank) में खून का स्टॉक कम हो रहा है.
एमएमजी अस्पताल (MMG Hospital) के ब्लड बैंक की कंसलटेंट पैथोलॉजिस्ट (Consultant Pathologist) डॉ. उर्वशी गुप्ता ने बताया कि मौजूदा समय में अस्पताल के ब्लड बैंक (blood bank) में ब्लड की काफी किल्लत हो गई है. कोविड के चलते ब्लड डोनेशन कैम्प (blood donation camp) नहीं लग रहे हैं.
डिलीवरी, एक्सीडेंट आदि के मरीजों के लिए खून की काफी आवयश्कता पड़ती है. मौजूदा समय में ब्लड बैंक (blood bank) में केवल 44 यूनिट ब्लड बाकी है, जबकि आमतौर पर ब्लड बैंक (blood bank) में 300 से 350 यूनिट ब्लड मौजूद रहता है. पंजीकृत ब्लड डोनर समेत अन्य लोगों से अपील की जा रही है कि MMG अस्पताल (MMG hospital ) के ब्लड बैंक में रक्तदान करें. गैर सरकारी संस्थान आदि के माध्यम से भी लोगों को रक्तदान करने की अपील की जा रही है.
ये भी पढ़ें-गाजियाबाद एमएमजी अस्पताल: डेढ़ घंटे बाधित रहीं चिकित्सा सेवाएं, मरीज हुए परेशान
नेक काम है रक्तदान
75 बार रक्तदान कर चुके मुकेश बाबू कौशिक हर तीन महीने में रक्तदान करते हैं. 1981 से मुकेश रक्तदान करते आ रहे हैं और गाजियाबाद (Ghaziabad) जिला एमएमजी अस्पताल के ब्लड बैंक के ब्रांड अम्बेसडर भी हैं. मुकेश कौशिक का कहना है कि लोगों को आगे आकर रक्तदान करना चाहिए, जिससे कि जरूरत के समय लोगों को ब्लड मिल सके. रक्तदान बहुत ही नेक काम है.
ये भी पढ़ें-विशेषज्ञों की राय: Corona को दे चुके हैं मात तो वैक्सीन मिले या न मिले डरने की नहीं बात !
सोशल मीडिया के जरिए रक्तदान की अपील
MMG अस्पताल के ब्लड बैंक के काउंसलर विनोद कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया (फेसबुक, ट्विटर, वाट्सऐप आदि) के माध्यम से लगातार लोगों से रक्तदान की अपील (blood donation appeal) की जा रही है. संस्थाओं के माध्यम से भी लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है. कोरोना संक्रमण (corona infection के चलते मौजूदा समय में रक्तदान शिविर नहीं लग पा रहे हैं. कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए MMG अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में लोग रक्तदान कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-...जब संजय गांधी अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन