ETV Bharat / city

पंजाब की घटना पर BJP विधायक का आक्राेश, पंजाब के मुख्यमंत्री का फूंका पुतला - लाेनी विधायक ने निकाली शव यात्रा

लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी का पुतला फूंका. उनकी शव यत्रा (Loni MLA took out funeral procession) निकाली. इस दौरान विधायक के समर्थकों ने कांग्रेस पार्टी मुर्दाबाद के नारे लगाए.

भाजपा नेताओं में आक्राेश
भाजपा नेताओं में आक्राेश
author img

By

Published : Jan 6, 2022, 6:40 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: प्रधानमंत्री मोदी के पंजाब दौरे (PM Modi visit to Punjab) के दौरान बुधवार काे सुरक्षा में हुई चूक काे (Security lapse in Punjab) लेकर भाजपा नेताओं में आक्राेश है. राजनीतिक बयानबाजी शुरू हाे गयी. घटना में आतंकवादी ताकतों का हाथ होने का भी आराेप भाजपा नेता लगा रहे हैं. गुरुवार काे गाजियाबाद के लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने घटना की निंदा करते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री के खिलाफ आतंकवादी हमला कराने की साजिश थी.

उन्हाेंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री जिस तरह के बयान दे रहे हैं, उससे साफ जाहिर है कि यह एक साजिश थी. प्रधानमंत्री के दौरे को मद्देनजर रखते हुए सुरक्षा उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी पंजाब पुलिस की थी. विधायक ने पंजाब में हुई घटना में आतंकवादी ताकतों का हाथ होने का भी दावा किया. उन्हाेंने कहा कि पंजाब में कल जो कुछ भी हुआ उससे देशभर के लोग बेहद आक्रोशित (Anger in BJP over Punjab incident) हैं. लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि आज पूरा देश पंजाब की कांग्रेस सरकार को बर्खास्त करने की मांग कर रहा है.

पंजाब की घटना पर BJP का आक्राेश.

इसे भी पढ़ेंः PM security breach: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा पीएम की सुरक्षा में चूक का मामला, कल होगी सुनवाई

बुधवार को पीएम मोदी का पंजाब दौरा था. इस दौरान वो हवाई मार्ग से बठिंडा पहुंचे, जहां से उन्हें हेलीकॉप्टर से हुसैनीवाला के शहीद स्मारक पहुंचना था. लेकिन मौसम खराब होने के कारण सड़क मार्ग से यात्रा के लिए आगे बढ़े. हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से करीब 30 किमी दूर जब प्रधानमंत्री का काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा तो वहां कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर दिया था. जिसके कारण 15 से 20 मिनट तक प्रधानमंत्री फ्लाईओवर पर फंसे रहे और इसके बाद वापस बठिंडा लौट आए. इस मामले को लेकर पंजाब पुलिस और सरकार सवालों के कठघरे में है.

शव यात्रा निकालते भाजपा नेता और कार्यकर्ता.
शव यात्रा निकालते भाजपा नेता और कार्यकर्ता.

इसे भी पढ़ेंः PM Security Breach: राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी, बताई पूरी घटना

इस मामले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी पंजाब सरकार से कई जानकारियां मांगी हैं. वहीं पंजाब सरकार ने इस मामले में कमेटी गठित कर दी है. दूसरी तरफ प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक का मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच चुका है, एक वकील की तरफ से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को सुनवाई करेगा.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/गाजियाबाद: प्रधानमंत्री मोदी के पंजाब दौरे (PM Modi visit to Punjab) के दौरान बुधवार काे सुरक्षा में हुई चूक काे (Security lapse in Punjab) लेकर भाजपा नेताओं में आक्राेश है. राजनीतिक बयानबाजी शुरू हाे गयी. घटना में आतंकवादी ताकतों का हाथ होने का भी आराेप भाजपा नेता लगा रहे हैं. गुरुवार काे गाजियाबाद के लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने घटना की निंदा करते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री के खिलाफ आतंकवादी हमला कराने की साजिश थी.

उन्हाेंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री जिस तरह के बयान दे रहे हैं, उससे साफ जाहिर है कि यह एक साजिश थी. प्रधानमंत्री के दौरे को मद्देनजर रखते हुए सुरक्षा उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी पंजाब पुलिस की थी. विधायक ने पंजाब में हुई घटना में आतंकवादी ताकतों का हाथ होने का भी दावा किया. उन्हाेंने कहा कि पंजाब में कल जो कुछ भी हुआ उससे देशभर के लोग बेहद आक्रोशित (Anger in BJP over Punjab incident) हैं. लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि आज पूरा देश पंजाब की कांग्रेस सरकार को बर्खास्त करने की मांग कर रहा है.

पंजाब की घटना पर BJP का आक्राेश.

इसे भी पढ़ेंः PM security breach: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा पीएम की सुरक्षा में चूक का मामला, कल होगी सुनवाई

बुधवार को पीएम मोदी का पंजाब दौरा था. इस दौरान वो हवाई मार्ग से बठिंडा पहुंचे, जहां से उन्हें हेलीकॉप्टर से हुसैनीवाला के शहीद स्मारक पहुंचना था. लेकिन मौसम खराब होने के कारण सड़क मार्ग से यात्रा के लिए आगे बढ़े. हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से करीब 30 किमी दूर जब प्रधानमंत्री का काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा तो वहां कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर दिया था. जिसके कारण 15 से 20 मिनट तक प्रधानमंत्री फ्लाईओवर पर फंसे रहे और इसके बाद वापस बठिंडा लौट आए. इस मामले को लेकर पंजाब पुलिस और सरकार सवालों के कठघरे में है.

शव यात्रा निकालते भाजपा नेता और कार्यकर्ता.
शव यात्रा निकालते भाजपा नेता और कार्यकर्ता.

इसे भी पढ़ेंः PM Security Breach: राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी, बताई पूरी घटना

इस मामले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी पंजाब सरकार से कई जानकारियां मांगी हैं. वहीं पंजाब सरकार ने इस मामले में कमेटी गठित कर दी है. दूसरी तरफ प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक का मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच चुका है, एक वकील की तरफ से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को सुनवाई करेगा.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.