गाजियाबाद: जिले के लोनी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने एक बार फिर अपने ही सरकार के अधिकारियों पर हमला बोला है. सोमवार को सरकारी खाद्य गोदाम एफसीआई से अनाज चोरी के बड़े रैकेट का विधायक नंद किशोर गुर्जर ने किया भंडाफोड़ किया था. विधायक का आरोप था कि डीएसओ, फ़ूड सप्लाई इंस्पेक्टर और ठेकेदार के गठजोड़ से करोड़ों रुपये के सरकारी अनाज की चोरी की जा रही थी. अब विधायक ने मामले की जांच पर सवाल खड़े किए हैं.
वहीं, बुधवार को लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा, मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी और भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना में हो रही बंदरबांट को रोकने के साथ ही दोषी अधिकारियों-कर्मचारियों, ठेकेदारों और कोटेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
पढ़ें: 100 के पार हुआ पेट्रोल तो गाजियाबाद में बढ़ गये CNG किट के दाम
पढ़ें: दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ने से फसलें नष्ट, किसानों को लाखों का नुकसान
बुधवार को नंद किशोर गुर्जर ने जब ज्ञापन सौंपा, उस वक्त विधायक अजीत पाल त्यागी, सुनील शर्मा और जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल भी उनके साथ थे. उन्होंने ज्ञापन में कहा कि राशन वितरण में भ्रष्टाचार की शिकायतें लगातार उनके पास आ रही थी. बता दें कि पूरे मामले को लेकर विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी कोतवाली में खुद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया था. विधायक का कहना था कि प्रधानमंत्री मुफ्त अन्न योजना को बड़ी साजिश के तहत अधिकारी चूना लगा रहे हैं.