नई दिल्ली/गाजियाबाद : जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी उम्मीदवार ममता त्यागी ने आज नामांकन दाखिल किया. इस दौरान केंद्रीय सड़क एवं राज्य परिवहन मंत्री वीके सिंह और राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल के अलावा, कई बीजेपी नेता भी जिला मुख्यालय पर ममता त्यागी के साथ मौजूद रहे.
सपा के आरोपों पर बोले वीके सिंह
इस दौरान वीके सिंह ने कहा कि भले ही उनके पास 14 सीटों में से 2 सीट और एक निर्दलीय समर्थन है, लेकिन फिर भी समीकरण बताता है कि जीत बीजेपी की होगी. समाजवादी पार्टी की तरफ से लगाए गए आरोप पर उन्होंने कहा कि सपा को जिसका समर्थन मिल रहा था. अब वह नहीं मिल रहा. इसलिये वह लोग आरोप लगा रहे हैं.
बीजेपी के लिए कड़ी चुनौती
बता दें, जिला पंचायत चुनाव में सिर्फ 2 सीटें हासिल करने वाली बीजेपी के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष पद की लड़ाई किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है. जानकारी के मुताबिक, सिर्फ एक निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थन बीजेपी को मिला है. इस तरह से अगर 3 प्रत्याशियों के समर्थन से जिला पंचायत के अध्यक्ष पद को जीतना बीजेपी के लिए आसान नहीं है. फिर भी बीजेपी के नेता जीत का दावा कर रहे हैं. बता दें जीत के लिए 14 में से 8 सीट होनी जरूरी है. रालोद ने भी सपा को समर्थन दिया है. सपा और रालोद के पास 3-3 सीटें हैं.
यह भी पढ़ें:- गाजियाबाद: केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने दूधेश्वर नाथ मंदिर में किए भोलेनाथ के दर्शन
नामांकन भरने पहुंचे सपा प्रत्याशी
उधर, सपा भी दावा कर रही है कि जिला पंचायत अध्यक्ष का पद इस बार उनकी झोली में गिरेगी. जिला पंचायत चुनाव विधानसभा चुनाव से पहले प्री बोर्ड एग्जाम की तरह माना जाता है. इससे विधानसभा चुनाव के समीकरण तैयार होते हैं. ऐसे में सभी पार्टियां उम्मीद करती हैं कि इसमें उनके हाथ जीत लगे.
यह भी पढ़ें:- राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल की मांग, गाजियाबाद में 18-45 साल के लोगों का जल्द शुरू हो टीकाकरण
बीजेपी पर सपा का आरोप
इसी बीच सपा के नेताओं ने बीजेपी पर सपा के प्रस्तावक को नामांकन भरने जाने से रोकने का आरोप लगाया है, जिससे राजनीति और गरमा गई है. इसी घमासान के बीच बीजेपी कैंडिडेट ने अपना नामांकन पत्र भरा. साथ ही सपा के प्रत्याशी भी वहां नामांकन के लिए पहुंचे. हालांकि आरोप पर बीजेपी सांसद वीके सिंह ने पलटवार करते हुए बीजेपी पर लगे आरोपों को गलत बताया है.