नई दिल्ली/गाजियाबाद: सलमान खान के शो Bigg Boss सीजन 13 पर विवाद थमने का नाम नही ले रहा है. लगातार शो में दिखाए जा रहे दृश्य पर तमाम संगठन आपत्ति उठा रहे है. अपना-अपना विरोध दर्ज करा रहे है.
इसी कड़ी में शनिवार को गाजियाबाद में अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के लोगों ने बाइक रैली निकाल कर बिग बॉस का विरोध किया. साथ ही बिग बॉस शो को जल्द से जल्द बंद करने की मांग की. ब्राह्मण समाज के लोगों का कहना है कि बिग बॉस में जिस तरह से अश्लीलता दिखाई जा रही है. ये भारतीय समाज और संस्कृति के खिलाफ है. इससे सामाजिक माहौल ओर दृष्टिकोण दोनों को ही खतरा है.
'समाज में गलत संदेश जा रहा है'
बता दें कि लोनी विधानसभा के विधायक नंद किशोर गुर्जर ने सूचना प्रसारण मंत्रालय को चिटठी लिख कर अपना विरोध दर्ज कराया था. नंदकिशोर का कहना है कि शो में अश्लीलता परोसी जा रही है, जो सामाजिक दृष्टिकोण से ठीक नहीं है, इससे समाज में गलत संदेश जा रहा है. बता दें कि देश भर में बिग बॉस शो का विरोध किया जा रहा है. जिसके बाद सूचना प्रसारण मंत्रालय ने भी बिग बॉस कार्यक्रम के प्रोड्यूसर से रिपोर्ट मांगी है.