ETV Bharat / city

up elections : गाजियाबाद में BKU (चढ़ूनी) की एंट्री, BJP के खिलाफ प्रत्याशी को करेगी समर्थन - गिजायाबाद चुनाव समाचार

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के प्रथम चरण की वोटिंग से पहले गाजियाबाद में किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी की पार्टी भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) ने जिले में दस्तक दे दी है. बुधवार को भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) के पदाधिकारियों ने गाजियाबाद के मुरादनगर कस्बे में एक बैठक का आयोजन किया.

bhartiya kisan union chadhuni
गाजियाबाद में भारतीय किसान यूनियन
author img

By

Published : Jan 26, 2022, 7:03 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में गाजियाबाद में 10 फरवरी को वोटिंग होनी है. इससे पहले जिले में भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) ने अपनी दस्तक दे दी है. इसके पदाधिकारियों का कहना है कि वह विधानसभा चुनाव में भाजपा का विरोध करेंगे. इसको लेकर मुरादनगर कस्बे में एक बैठक का आयोजन किया गया. इसमें पार्टी में नए पदाधिकारियों और सदस्यों को जोड़ा गया है.

भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष बब्बन चौधरी ने बताया कि वह आज गाजियाबाद के मुरादनगर कस्बे में संगठन का विस्तार करने आए हैं. आसी मलिक और उनके साथियों को भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) में शामिल किया गया है. बहुत जल्द उनके पदों की घोषणा की जाएगी. उन्होंने बताया कि पश्चिम यूपी के करीब 10 से 15 जिलों में उन्होंने मंडल अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष और कार्यकर्ता जोड़े हैं. इसी तरह बहुत जल्द गाजियाबाद के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को जोड़ा जाएगा.

गाजियाबाद में BKU (चढ़ूनी) की एंट्री
बब्बन चौधरी ने कहा कि जिस तरीके से कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने दिल्ली के बॉर्डर पर 13 महीने बिताए और भारतीय जनता पार्टी ने किसानों को छला उसको देखते हुए उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) भाजपा के खिलाफ अपना समर्थन देगी. जिस सीट पर भी कोई भी प्रत्याशी भाजपा के प्रत्याशी को टक्कर देगा. किसान उसका समर्थन करेंगे. क्योंकि कृषि कानून वापस होने के बाद भी उनको याद है.

ये भी पढ़ें : Ghaziabad Election: पांच सीटों पर 72 उम्मीदवार, जानिए नाम और दल सहित तमाम जानकारी

बब्बन चौधरी ने कहा कि किसान आंदोलन में 750 से अधिक किसानों ने अपनी शहादत दी है और उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में मंत्री के बेटे ने जिस तरह किसानों को कुचला है, किसान यह सब भूले नहीं हैं. किसान भाजपा के विपरीत वोट करेगा. भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) के नवनियुक्त सदस्य आसी मलिक का कहना है कि वह लगातार संगठन का विस्तार करेंगे.

नई दिल्ली/गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में गाजियाबाद में 10 फरवरी को वोटिंग होनी है. इससे पहले जिले में भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) ने अपनी दस्तक दे दी है. इसके पदाधिकारियों का कहना है कि वह विधानसभा चुनाव में भाजपा का विरोध करेंगे. इसको लेकर मुरादनगर कस्बे में एक बैठक का आयोजन किया गया. इसमें पार्टी में नए पदाधिकारियों और सदस्यों को जोड़ा गया है.

भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष बब्बन चौधरी ने बताया कि वह आज गाजियाबाद के मुरादनगर कस्बे में संगठन का विस्तार करने आए हैं. आसी मलिक और उनके साथियों को भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) में शामिल किया गया है. बहुत जल्द उनके पदों की घोषणा की जाएगी. उन्होंने बताया कि पश्चिम यूपी के करीब 10 से 15 जिलों में उन्होंने मंडल अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष और कार्यकर्ता जोड़े हैं. इसी तरह बहुत जल्द गाजियाबाद के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को जोड़ा जाएगा.

गाजियाबाद में BKU (चढ़ूनी) की एंट्री
बब्बन चौधरी ने कहा कि जिस तरीके से कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने दिल्ली के बॉर्डर पर 13 महीने बिताए और भारतीय जनता पार्टी ने किसानों को छला उसको देखते हुए उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) भाजपा के खिलाफ अपना समर्थन देगी. जिस सीट पर भी कोई भी प्रत्याशी भाजपा के प्रत्याशी को टक्कर देगा. किसान उसका समर्थन करेंगे. क्योंकि कृषि कानून वापस होने के बाद भी उनको याद है.

ये भी पढ़ें : Ghaziabad Election: पांच सीटों पर 72 उम्मीदवार, जानिए नाम और दल सहित तमाम जानकारी

बब्बन चौधरी ने कहा कि किसान आंदोलन में 750 से अधिक किसानों ने अपनी शहादत दी है और उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में मंत्री के बेटे ने जिस तरह किसानों को कुचला है, किसान यह सब भूले नहीं हैं. किसान भाजपा के विपरीत वोट करेगा. भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) के नवनियुक्त सदस्य आसी मलिक का कहना है कि वह लगातार संगठन का विस्तार करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.