नई दिल्ली/गाजियाबाद: संयुक्त किसान मोर्चा ने भारत बंद की घोषणा की है. इसके मद्देनजर तमाम राज्यों में हाईवे और एक्सप्रेसवे सहित बाजारों को भी बंद रखने की अपील की गई है. इसी कड़ी में गाजियाबाद के दुहाई गांव स्थित ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे को किसानों ने बंद करने का ऐलान किया है. ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे यातायात की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है. इसके जरिये कुंडली, मानेसर, पलवल, नोएडा, मेरठ सहित तमाम स्थान आपस में जुड़ते हैं. वहीं, किसान अभी भी गाजीपुर बॉर्डर पर जमे हुए हैं. इस इस दौरान किसानों को समर्थन देने योगेंद्र यादव भी पहुंचे.
ऐसे में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे बंद को लेकर सुबह से ही एक्सप्रेसवे और NH-58 पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, जो कि ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर जुटने वाले किसानों को लेकर अलर्ट है. हालांकि, 10 बजे तक भी किसान ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर नहीं पहुंचे हैं.
वहीं, गाज़ीपुर बॉर्डर पर बैठे आंदोलनकारी किसानों ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को पूरी तरह से जाम कर दिया है. किसान दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर बैठे हुए हैं. इसके चलते दिल्ली से गाजियाबाद आने वाले दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के सभी रास्तों को पुलिस द्वारा पीछे से ही बंद किया गया है और ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है.
ये भी पढ़ें-भारत बंद: दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर जाम से गाड़ियों की लगी लंबी कतार
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि तीन कृषि कानूनों के वापस लिए जाने तक वह अपना आंदोलन समाप्त नहीं करेंगे. कांग्रेस समेत विभिन्न विपक्षी दलों ने किसानों के भारत बंद का समर्थन किया है