नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली-एनसीआर सहित आसपास के जिलों में मशहूर मुरादनगर के छोटा हरिद्वार गंग नहर पर रविवार को पड़ने वाले गंगा दशहरा पर्व पर स्नान करने की अनुमति नहीं है. ऐसे में श्रद्धालुओं को रोकने के लिए कल गंग नहर पर भारी पुलिस बल तैनात रहेगा.
गंगा दशहरे का खासा महत्व
गंगा दशहरा का पर्व जेष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी को मनाया जाता है. गंगा दशहरा पर गंगा में स्नान करने का विशेष महत्व होता है, लेकिन इस बार भी महामारी के कारण रविवार को पड़ने वाले इस पर्व पर दिल्ली-एनसीआर सहित आसपास के क्षेत्रों में मशहूर मुरादनगर के छोटा हरिद्वार गंग नहर पर स्नान नहीं हो सकेगा. श्रद्धालु घरों पर ही गंगाजल से स्नान करेंगे.
Delhi Vaccination: 18+ उम्र वालों के लिए मिली 1.67 लाख डोज कोविशील्ड, अब तक 64 लाख को लगा टीका
नहीं मिलेगा प्रवेश
पिछले वर्ष की तरह इस बार भी कोरोना संक्रमण के कारण मुरादनगर गंग नहर घाट पर श्रद्धालुओं के स्नान पर रोक लगा दी गई है. श्रद्धालुओं को गंग नहर पर स्नान करने से रोकने के लिए विभिन्न स्थानों पर पुलिस की तैनाती करने को लेकर मुरादनगर पुलिस ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है.
पुलिस बना रही है रणनीति
मुरादनगर थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि रविवार को गंग नहर पर आयोजित होने वाले श्रेष्ठ मास दशहरे के स्नान पर रोक लगा दी गई है. श्रद्धालुओं को गंगनहर पर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. इसकी रोकथाम के लिए गंग नहर के आसपास बैरिकेडिंग कराई जाएगी. स्नान करने की किसी को भी अनुमति नहीं दी जाएगी. गंगनहर पर भारी संख्या में पुलिस बल और पीएसी की तैनाती की जाएगी. थाना प्रभारी का कहना है कि जेष्ठ मास दशहरा के स्नान पर कोरोना महामारी को ध्यान रखते हुए रोक लगाई गई है.