ETV Bharat / city

बागपत: दिल्ली पुलिस के सिपाही की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

यूपी के बागपत में दो दिन पहले दिल्ली पुलिस के सिपाही की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए आज दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

baghpat police revealed the murder case of delhi police constable
आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 5:13 PM IST

नई दिल्ली/बागपत: दो दिन पूर्व हुई दिल्ली पुलिस के सिपाही की हत्या के मामले का बागपत पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस हत्याकांड के खुलासे के लिए सिंघावली अहीर थाना पुलिस तफ्तीश में जुटी थी. पुलिस ने लूट का विरोध करने पर सिपाही को गोली मारने की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.

दिल्ली पुलिस के सिपाही की हत्या का हुआ खुलासा

पुलिस ने इन बदमाशों के पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया असलहा और दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं. इसके साथ ही पुलिस को सिपाही से लूटे गए 20 हजार रुपयों में से 10 हजार रुपये भी बदमाशों के पास से मिले हैं. हालांकि इस वारदात में शामिल दो अन्य बदमाश अभी भी फरार हैं.

मामला थाना सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र का है, जहां पर 7 सितंबर को बेखौफ बदमाशों ने दिल्ली पुलिस के सिपाही मनीष कुमार यादव को गोली मार दी थी. मृतक दिल्ली पुलिस का सिपाही मनीष कुमार यादव मेरठ के थाना जानी क्षेत्र के डालूहेड़ा गांव का रहने वाला था. वह घटना के समय दिल्ली से अपनी ड्यूटी कर अपने गांव वापस लौट रहा था. जैसे ही वह सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के पिलाना-बन्थला मार्ग पर रोशनगढ़ गांव के पास पहुंचा तभी पीछे से दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए 4 बदमाशों ने लूट के प्रयास में उसे गोली मार दी थी. इसके बाद गम्भीर रूप से घायल हुए सिपाही ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था.

एएसपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि इसके बाद से ही पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी थी. शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश जंगलों में छिपे हुए हैं, जिसके चलते ही पुलिस दत्तनगर रोड पर चेकिंग के दौरान दो बदमाशों नदीम और इमरान को गिरफ्तार किया.

इन बदमाशों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल बुलेट मोटरसाइकिल और एक अपाचे मोटरसाइकिल के साथ ही दो तमंचे बरामद किए गए हैं. उनके पास से सिपाही से लूटे गए 20 हजार रुपयों में से 10 हजार रुपये और सिपाही का दिल्ली पुलिस का आई कार्ड भी बरामद किया गया है. पकड़े गए बदमाशों ने थाना बालेनी और थाना सिंघावली अहीर क्षेत्रो में कई लूट की वारदातों को भी कुबूल भी किया है.
-मनीष कुमार मिश्रा, एएसपी

नई दिल्ली/बागपत: दो दिन पूर्व हुई दिल्ली पुलिस के सिपाही की हत्या के मामले का बागपत पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस हत्याकांड के खुलासे के लिए सिंघावली अहीर थाना पुलिस तफ्तीश में जुटी थी. पुलिस ने लूट का विरोध करने पर सिपाही को गोली मारने की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.

दिल्ली पुलिस के सिपाही की हत्या का हुआ खुलासा

पुलिस ने इन बदमाशों के पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया असलहा और दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं. इसके साथ ही पुलिस को सिपाही से लूटे गए 20 हजार रुपयों में से 10 हजार रुपये भी बदमाशों के पास से मिले हैं. हालांकि इस वारदात में शामिल दो अन्य बदमाश अभी भी फरार हैं.

मामला थाना सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र का है, जहां पर 7 सितंबर को बेखौफ बदमाशों ने दिल्ली पुलिस के सिपाही मनीष कुमार यादव को गोली मार दी थी. मृतक दिल्ली पुलिस का सिपाही मनीष कुमार यादव मेरठ के थाना जानी क्षेत्र के डालूहेड़ा गांव का रहने वाला था. वह घटना के समय दिल्ली से अपनी ड्यूटी कर अपने गांव वापस लौट रहा था. जैसे ही वह सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के पिलाना-बन्थला मार्ग पर रोशनगढ़ गांव के पास पहुंचा तभी पीछे से दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए 4 बदमाशों ने लूट के प्रयास में उसे गोली मार दी थी. इसके बाद गम्भीर रूप से घायल हुए सिपाही ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था.

एएसपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि इसके बाद से ही पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी थी. शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश जंगलों में छिपे हुए हैं, जिसके चलते ही पुलिस दत्तनगर रोड पर चेकिंग के दौरान दो बदमाशों नदीम और इमरान को गिरफ्तार किया.

इन बदमाशों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल बुलेट मोटरसाइकिल और एक अपाचे मोटरसाइकिल के साथ ही दो तमंचे बरामद किए गए हैं. उनके पास से सिपाही से लूटे गए 20 हजार रुपयों में से 10 हजार रुपये और सिपाही का दिल्ली पुलिस का आई कार्ड भी बरामद किया गया है. पकड़े गए बदमाशों ने थाना बालेनी और थाना सिंघावली अहीर क्षेत्रो में कई लूट की वारदातों को भी कुबूल भी किया है.
-मनीष कुमार मिश्रा, एएसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.