नई दिल्ली : देश में कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सोमवार से 15 से 18 आयु वर्ग के लोगों को भी कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है. दिल्ली-NCR में तमाम सेंटर्स पर सुबह से ही वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ने ली. गाजियाबाद में भी 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण सोमवार को किया गया.
कोरोना की तीसरी लहर के बीच वैक्सीनेशन की दूसरी मुहिम को लोगों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. गाजियाबाद के घंटाघर स्तिथ रामलीला मैदान में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने टीकाकरण मुहिम का जायजा लिया. उन्होंने वैक्सीन लगवाने के लिए आए युवाओं से मुलाकात की.
अतुल गर्ग ने बताया कि बच्चों को कोरोना के खिलाफ वैक्सीन लेने के लिए कोविन एप्लिकेशन के जरिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया एक जनवरी से जारी चुकी है. सीधे वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवाने की सुविधा है. साल 2007 में या इससे पहले जन्म लेने वाले तमाम लोग वैक्सीनेशन लगवा सकते हैं.
अतुल गर्ग ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित है. आप सभी बिना डरे और बिना किसी संकोच के अपने बच्चों को वैक्सीन लगवाएं. वैक्सीन लगवाने के बाद थोड़ा फीवर आ सकता है. यह सामान्य लक्षण है, इसलिए घबराने की ज़रूरत नहीं है.
इसे भी पढ़ें : दिल्ली में शुरू हुआ 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन
टीका लगवाने के बाद आधा घंटा वैक्सीनेशन सेंटर पर रुकें. इस दौरान फीवर आए या और कोई दिक्कत हो तो डॉक्टर को बताएं. आधे घंटे के बाद ही वैक्सीनेशन सेंटर से वापस अपने घर जाएंं. मंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों को वैक्सीन दिलवाने में टालमटोल न करें. वैक्सीन कोरोना सुरक्षा कवच है, जो बच्चों की बेहतरी के लिए है. इसलिए घबराने या शक करने की कोई जरूरत नहीं है.