ETV Bharat / city

बिजली विभाग के अधिकारी पर हमला, कई आरोपी हिरासत में लिए गए

गाजियाबाद के लोनी में बकायेदारों के कनेक्शन काटने गए बिजली विभाग अधिकारियों से मारपीट के मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है. बिजली विभाग के कर्मचारियों के प्रदर्शन के बाद पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी लिया है.

author img

By

Published : Dec 15, 2019, 2:42 PM IST

Updated : Dec 15, 2019, 3:00 PM IST

Attack on officer for recovery of electricity bill, many accused in police custody
बिजली विभाग के कर्मचारियों का प्रदर्शन

नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोनी में बिजली बिल की वसूली के लिए गए कर्मचारी पर हमले का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बिजली कर्मचारियों के प्रदर्शन के बाद अब पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है.

बिजली विभाग के कर्मचारियों का प्रदर्शन


उपखण्ड अधिकारी पर किया था हमला
बता दें कि लोनी के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र स्थित अगरौला गांव में शनिवार को बिजली विभाग द्वारा राजस्व संग्रह के लिए कैंप लगाया गया था. इस दौरान बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी डोर टू डोर कैंपेन भी चला रहे थे. साथ ही बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे जाने का काम चल रहा था. इसी दौरान हथियारबंद लोगों ने बिजली विभाग की टीम पर हमला बोल दिया और उपखंड अधिकारी को बंदूक की बट से मारकर घायल कर दिया.


विद्युतकर्मियों ने किया धरना प्रदर्शन
उपखंड अधिकारी पर हमले के विरोध में बिजली विभाग के तमाम अधिकारी और कर्मचारियों ने थाने पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बिजली विभाग के कर्मचारियों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. साथ ही ये भी कहा कि जब तक हमें पूरी सुरक्षा नहीं दी जाती, विरोध जारी रहेगा.


पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने इस मामले में शिकायत के आधार पर विश्वंभर, गज्जी बंसल, सत्येंद्र, मनोज, प्रवीण समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. ट्रॉनिका सिटी थाना प्रभारी रमेश चंद्र राणा ने बताया कि मारपीट के आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोनी में बिजली बिल की वसूली के लिए गए कर्मचारी पर हमले का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बिजली कर्मचारियों के प्रदर्शन के बाद अब पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है.

बिजली विभाग के कर्मचारियों का प्रदर्शन


उपखण्ड अधिकारी पर किया था हमला
बता दें कि लोनी के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र स्थित अगरौला गांव में शनिवार को बिजली विभाग द्वारा राजस्व संग्रह के लिए कैंप लगाया गया था. इस दौरान बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी डोर टू डोर कैंपेन भी चला रहे थे. साथ ही बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे जाने का काम चल रहा था. इसी दौरान हथियारबंद लोगों ने बिजली विभाग की टीम पर हमला बोल दिया और उपखंड अधिकारी को बंदूक की बट से मारकर घायल कर दिया.


विद्युतकर्मियों ने किया धरना प्रदर्शन
उपखंड अधिकारी पर हमले के विरोध में बिजली विभाग के तमाम अधिकारी और कर्मचारियों ने थाने पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बिजली विभाग के कर्मचारियों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. साथ ही ये भी कहा कि जब तक हमें पूरी सुरक्षा नहीं दी जाती, विरोध जारी रहेगा.


पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने इस मामले में शिकायत के आधार पर विश्वंभर, गज्जी बंसल, सत्येंद्र, मनोज, प्रवीण समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. ट्रॉनिका सिटी थाना प्रभारी रमेश चंद्र राणा ने बताया कि मारपीट के आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.

Intro:गाजियाबाद के लोनी में बकायेदारों के कनेक्शन काटने गए बिजली विभाग अधिकारियों से मारपीट के मामले में पुलिस ने एफ आई आर दर्ज की है। साथ ही कई लोगों को हिरासत में लिया है।

उपखण्ड अधिकारी पर किया था हमला

बता दें कि लोनी के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र स्थित अगरौला गांव में शनिवार को बिजली विभाग द्वारा राजस्व संग्रह के लिए कैंप लगाया गया था। इस दौरान बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी डोर टू डोर कैंपेन भी चला रहे थे। साथ ही बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे जाने का काम चल रहा था। इसी दौरान हथियारबंद लोगों ने बिजली विभाग की टीम पर हमला बोल दिया व उपखंड अधिकारी को बंदूक की बट से मारकर घायल कर दिया।


Body:विद्युतकर्मियों ने किया धरना प्रदर्शन

यही नहीं, हवाई फायरिंग भी की गई जिससे वहां दहशत का माहौल पैदा हो गया। इसके विरोध में बिजली विभाग के तमाम अधिकारी व कर्मचारी थाने पहुंचे व विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। देर रात तक विद्युत कर्मी धरना प्रदर्शन करते रहे। उनकी मांग थी कि आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराओं में एफ आई आर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए।
Conclusion:विभाग के अधिकारियों पर भी उठाए सवाल

विरोध कर रहे विद्युत कर्मियों का कहना था कि जब तक उन्हें पूरी सुरक्षा नहीं दी जाती तब तक वह अपना विरोध जारी रखेंगे। अगर इसी तरह विद्युत कर्मियों के साथ मारपीट की घटनाएं होती रही तो वह भला कैसे काम कर पाएंगे। उन्होंने विभाग के ही कुछ अधिकारियों पर इस तरह के मामलों पर शिथिलता बरतने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ भी नारेबाजी की।

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

उधर पुलिस ने इस मामले में शिकायत के आधार पर विश्वंभर, गज्जी बंसल, सत्येंद्र, मनोज, प्रवीण व अन्य के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की है। ट्रॉनिका सिटी थाना प्रभारी रमेश चंद्र राणा ने बताया कि मारपीट के आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।
Last Updated : Dec 15, 2019, 3:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.