नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में शराब की बिक्री शुरू होते ही उसके साइड इफेक्ट भी सामने आ रहे हैं. गाजियाबाद के अर्थला इलाके में शराब लेने पहुंचे एक शराबी ने जमकर शराब पी. जब शराब खत्म हो गई, तो वह दोबारा शराब लेने ठेके पर पहुंच गया. शराबी ने मास्क भी नहीं लगा रखा था. पुलिस ने इसे जब वहां से हटाया तो वो जमीन पर लेट गया.
पुलिस ने शराबी को पकड़ा
मौके पर मौजूद पुलिस ने शराबी को पकड़ा और स्थानीय पुलिस चौकी में ले गई. फिलहाल शराबी पर संबंधित कार्रवाई की जा रही है. शराबी के जमीन पर लेटने की वजह से और हंगामा करने की वजह से काफी देर तक माहौल अफरा-तफरी का बन गया. शराब पीने के बाद शराबी कई लोगों को गालियां भी दे रहा था.
सभी जगह बड़ी सिर दर्दी
गाजियाबाद के कई ठेके और शराब की बड़ी दुकानों के आसपास शराबियों की वजह से सिर दर्दी बढ़ गई. साहिबाबाद में तो बैंक के बाहर तक शराब की दुकान पर लगी कतार पहुंच गई. जिससे बैंक में आने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
वहीं अर्थला इलाके में जीटी रोड पर भी शराबियों की लंबी कतार देखने को मिली. लॉकडाउन के दौरान जहां रोड पर सन्नाटा पसरा रहता था, वहीं ज्यादातर शराब की दुकानों के बाहर उमड़ी भीड़ से आज सामान्य दिनों जैसे हालात नजर आए.