नई दिल्ली/गाजियाबाद: UP का गाजियाबाद कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण से अधिक प्रभावित जिला है. जिले में कोरोना वायरस के बचाव, उपचार और रोकथाम को लेकर गाजियाबाद जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है. जिले में कोरोना के मामलों में बहुत तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. सक्रिय केसों की संख्या जिले में 1352 है.
जिले में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए अब आला हजरत हज हाउस को कोविड केयर सेंटर बनाया जाएगा. आला हजरत हज हाउस को कोविड सेंटर बनाने को लेकर जिलाधिकारी ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से भी सिफारिश की है.
'हज हाउस में व्यवस्था करने के दे दिए निर्देश'
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बताया कि हज हाउस को कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए हज हाउस का निरीक्षण किया गया और संबंधित अधिकारियों को हज हाउस में तमाम व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि नगर आयुक्त को भी पत्र भेजकर यहां तमाम आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं.
जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर भविष्य में हज हाउस को आवश्यकता पड़ने पर उपयोग में लाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से अनुमोदन होते ही हज हाउस को कोविड केयर सेंटर शुरू कर दिया जाएगा.
जिले में जहां एक तरफ कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वहीं दूसरी तरफ कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हो रहे हैं. जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 1352 है, जबकि 1324 मरीज अब तक स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.