नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोनी से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने गुरुवार को अपने बेटे पर लगे फायरिंग के आरोपों को लेकर जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने डेमो दिखाते हुए अपने हाथ में गन लेकर खुद भी एयर फायरिंग कर दी. उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो में जो दिखाया जा रहा है, वो एयरगन है और इससे पक्षी भगाए जाते हैं.
गौरतलब है कि एक दिन पहले गुरुवार को गाजियाबाद के लोनी इलाके से सामने आया था कि विधायक नंदकिशोर गुर्जर के बेटे ने हवा में गोली चलाई थी. इसका वीडियो वायरल हुआ था. ऐसे में विधायक ने खुद उसी गन को हाथ में लेकर हवाई फायर करके बताया कि ये गन असली नहीं है.
पढ़ें: पुलिस वालों के सामने भाजपा विधायक के बेटे ने की फायरिंग, वीडियो वायरल
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बताया कि गुरुवार को उन्हें खबर मिली थी कि उनके बेटे का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उनका बेटा हवाई फायरिंग कर रहा है. वीडियो पर कमेंट किया जा रहा था कि विधायक के बेटे ने नियमों की धज्जियां उड़ाई है और हर्ष फायरिंग की जा रही है. विधायक का कहना है कि यह गन असली नहीं है, बल्कि इसे एयरगन कहते हैं, जिसका इस्तेमाल खेतों में पक्षियों और बंदर भगाने के लिए किया जाता है. उनके बेटे ने भी इसी एयरगन का इस्तेमाल किया था, जिसे राजनीति के तहत हथियार बताकर वीडियो वायरल कर दिया गया.
पढ़ें: Viral Video: गाजियाबाद में बर्थडे का केक कटते ही हुई फायरिंग, देखिए आगे क्या हुआ
गौरतलब है कि विधायक नंदकिशोर गुर्जर आमतौर पर अपने कई बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस बार उनके बेटे को लेकर शुरू हुआ विवाद सुर्खियों में है. ऐसे में खुद विधायक नंद किशोर गुर्जर कैमरे के सामने आए और अपने बेटे की ओर से की जा रही हवाई फायरिंग की सच्चाई बताई.