नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में जल्द ही चाइनीज फूड स्टॉल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. नगर आयुक्त ने शिकायत पर तुरंत संज्ञान लेते हुए इन फूड स्टाल्स पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
नगर आयुक्त से की गई शिकायत में लोगों ने कहा है कि लीलावती स्कूल बिजली घर चौक पर नगर निगम की जगह पर चाइनीज फूड स्टॉल है, जो जंक फूड बेचती है. यहां पर स्कूल के बच्चे फास्ट फूड खाकर बीमार पड़ रहे हैं जो कि खुले में बनाया जाता है.
बाहर का खाना खाकर बच्चे हो रहे बीमार
नगर आयुक्त को भेजे गए पत्र में आगे बताया गया है कि चाईनीज फूड स्टॉल पर फ्राइड राइस, बर्गर, रोल जैसे अनहाइजीनिक तरीके से बनाई चीजें मिलती हैं, जिन्हें बच्चे खाकर बीमार हो रहे हैं. पत्र में कहा गया है कि चाइनीज फूड स्टॉल नवयुवक भोजपुरी विकास समिति के कार्यालय के बराबर में खड़ी है. इस चाइनीस फास्ट फूड बस पर रोमियो टाइप लड़के खड़े रहते हैं और वहां से गुजरने वाली स्कूल की छात्राओं पर अश्लील फब्तियां कसते हैं.
स्थानीय लोगों की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए नगर आयुक्त ने कार्रवाई करने का आदेश दिया है.