नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में 30 अगस्त मंगलवार को एक युवक को इसलिए गोली मार दी क्योंकि, वह दूसरे व्यक्ति के घर के बाहर बाइक रोककर मोबाइल पर बात कर रहा था. गुरुवार काे पुलिस ने इस मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है (Accused arrested for firing in Ghaziabad). आरोपी से एक राइफल बरामद की गई है. पुलिस को पता चला है कि 315 बोर की राइफल से गोली चलाई गई थी. आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. मामूली सी बात पर गोली मारने का यह मामला इनदिनाें चर्चा का विषय बना हुआ है.
मामला गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के भाटिया मोड़ का है. निर्देश नाम का युवक बाइक पर कहीं से आ रहा था. उसके मोबाइल पर कोई फोन कॉल आ गया. निर्देश ने अपनी बाइक एक घर के बाहर रोकी. मकान अमित सिंह का है. यहां पर निर्देश फोन पर बात करने लगा. इस दौरान घर के बाहर खड़े अमित सिंह ने उसे कहा कि उसके घर के सामने खड़े होकर फोन पर बात नहीं करें. इस पर निर्देश ने कहा कि वह बात करके आगे बढ़ जाएगा. इसके बाद अमित सिंह घर के अंदर गया और उसने राइफल उठाकर बालकनी में जाकर गोली चला दी (Youth shot in Ghaziabad). इस घटना काे विस्तार से पढ़ने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें.
इसे भी पढ़ेंः घर के सामने मोबाइल पर बात कर रहा था युवक, मकान मालिक ने गुस्से में मार दी गोली
गोली निर्देश के कंधे पर लगी, जिसे अस्पताल में एडमिट कराया गया था. अभी भी वह अस्पताल में एडमिट है. इसके बाद अमित सिंह फरार हो गया था. जिसे आज गिरफ्तार कर लिया गया है. रायफल भी बरामद कर ली गयी. पुलिस ने बताया कि ऐसा लगा था कि किसी पिस्टल से गोली चलाई गई हाेगी, लेकिन बाद में पता चला कि गोली राइफल से चलाई गई थी. पुलिस अब रायफल से संबंधित दस्तावेज का पता करने में जुटी है. पता लगाया जा रहा है कि राइफल अवैध रूप से तो अमित के पास नहीं थी. घटना के बाद से अमित सिंह की करतूत पर लाेगाें काे आश्चर्य हाे रहा है. इतनी मामूली बात पर भी किसी को गोली मार सकता है, लाेग चर्चा कर रहे हैं.