नई दिल्ली/गाजियाबाद: शाहीन बाग में लगातार हो रहे प्रदर्शन पर गाजियाबाद में नाराजगी जाहिर की गई है. गाजियाबाद के नवयुग मार्केट में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शांति का संदेश देने की कोशिश की गई. इस नुक्कड़ नाटक का आयोजन युवाओं की एक संस्था ने किया.
अमन-चैन शांति का संदेश
संस्था का कहना है कि शाहीन बाग समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में CAA के नाम पर अफवाह फैलाई जा रही है. संस्था ने कहा शांति भंग करने वालों का हम विरोध करते हैं. देश में शांति बनी रहनी चाहिए. नुक्कड़ नाटक के दौरान युवाओं के हाथों में काली तख्तियां भी देखीं गई.
लोगों को हो रही है परेशानी
नुक्कड़ नाटक में शामिल युवाओं का कहना है कि शाहीन बाग में हो रहे प्रदर्शन की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहां के बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. लोग भी अपने काम पर नहीं जा पा रहे हैं, ऐसे प्रदर्शन बंद होने चाहिए.
संवैधानिक तरीके से हो विरोध
युवाओं का कहना है कि अगर किसी को नागरिकता संशोधन कानून से कोई परेशानी है, तो वह संवैधानिक तरीके से उस पर अपनी आपत्ति जाहिर कर सकता है. देश के मार्गों और लोगों को नुकसान पहुंचाने से सिर्फ देश का नुकसान होता है जो कि नहीं होना चाहिए.