नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में अज्ञात लाशों के मिलने का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला लोनी कोतवाली क्षेत्र के गनौली गांव का है. जहां तालाब में एक महिला की लाश मिली है. जिसकी अब तक पहचान नहीं हो पाई है कि महिला कौन थी. महिला के शव की तस्वीर आसपास के थानों को भेज दी गई है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. महिला की पहचान की कोशिश प्राथमिकता से की जा रही है. इससे पहले भी लोनी में इसी तरह से अज्ञात शव मिलते रहे हैं.
महिला की उम्र करीब 27 से 28 साल
महिला की लाश को देखकर ऐसा लग रहा है कि बॉडी को तालाब में ठिकाने लगाया गया होगा, महिला की उम्र करीब 27 से 28 साल है. शव से कपड़े भी अस्त-व्यस्त पाए गए हैं. ऐसे में महिला के साथ अन्य तरह की आशंकाओं से भी इनकार नहीं किया जा सकता है. माना जा रहा है कि किसी अन्य जगह पर महिला की हत्या करके लाश को यहां फेंका गया होगा. क्योंकि आसपास किसी तरह का हथियार या खून के निशान नहीं मिले हैं.
लोनी बना अज्ञात लाशों का गढ़
अगर सीधे तौर पर कहा जाए तो लोनी इलाका अज्ञात लाशों का गढ़ बनता जा रहा है. पिछले कुछ महीनों में यहां कई अज्ञात लाशें मिली हैं. जिनमें से सिर्फ एक महिला की लाश के मामले में पुलिस खुलासा कर पाई है. जबकि ट्रॉनिका सिटी के पास मिली जली हुई लाश के मामले में पुलिस खुलासा तक नहीं कर पाई है. सिर्फ लोनी ही नहीं पूर्व में साहिबाबाद में मिली सूटकेस में लाश के मामले में भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली चल रहे हैं. ऐसे में लोनी और आसपास के इलाकों में मिल रही यह लाशे कई बड़े सवाल खड़े करती हैं.