ETV Bharat / city

त्योहारों के बाद छोटा हरिद्वार गंग नहर पुल पर लगा गंदगी का अंबार - गंग नहर पुल गाजियाबाद

दिल्ली-NCR समेत आसपास के क्षेत्रों में मशहूर छोटा हरिद्वार गंग नहर का पुल जहां आम दिनों में साफ-सफाई से चमका रहता था. वहां से गंग नहर का खूबसूरत नजारा दिखाई देता था. वहीं अब दिवाली के त्योहार के बाद से नहर के पुल के दोनों ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है.

a mess of garbage on Chota Haridwar Ganga Canal Bridge after festivals
गंग नहर पुल कूड़ा-कचरा गंग नहर पुल गंदगी छोटा हरिद्वार गंग नहर पुल गंग नहर पुल गाजियाबाद गंग नहर पुल मुरादनगर
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 9:05 PM IST

नई दिल्ली: दिवाली के त्योहार के बाद से छोटा हरिद्वार गंग नहर के पुल पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. पुल के दोनों ओर पूजा-अर्चना के सामान के साथ-साथ मूर्तियां और घर की सजावट का सामान फैला हुआ है.

सड़क पर फैल रहा कूड़ा और बदबू
दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के क्षेत्रों में मशहूर छोटा हरिद्वार गंग नहर का पुल जहां आम दिनों में साफ-सफाई से चमका रहता था और वहां से गंग नहर का खूबसूरत नजारा दिखाई देता था. वहीं अब दिवाली के त्योहार के बाद से नहर के पुल पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. देखिए ग्राउंड जीरो से ईटीवी भारत की यह रिपोर्टपुल के दोनों साइड फैली है गंदगी

पुल से आवागमन करने वाले लोगों ने गंग नहर में पूजा-अर्चना के सामान के साथ ही घरों में सजाए जाने वाले सामान को गंग नहर में फेंकना चाहा था. लेकिन गंग नहर पुल पर लगी लोहे की रेलिंग/जाली की वजह से वह नहर में नहीं गिर सका. जिसके बाद से वह गंग नहर पुल के आसपास फैला हुआ है.


गंग नहर पुल पर फैले सामान की वजह से आसपास बदबू तो फैल ही रही है. इसके साथ ही कूड़ा सड़क पर भी फैल रहा है. जिसकी वजह से गंग नहर का खूबसूरत दिखने वाला पुल अब गंदगी से बदसूरत दिखाई दे रहा है. लेकिन इस ओर मुरादनगर नगर पालिका परिषद का ध्यान आकर्षित नहीं हो पाना एक बड़ी लापरवाही है.

नई दिल्ली: दिवाली के त्योहार के बाद से छोटा हरिद्वार गंग नहर के पुल पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. पुल के दोनों ओर पूजा-अर्चना के सामान के साथ-साथ मूर्तियां और घर की सजावट का सामान फैला हुआ है.

सड़क पर फैल रहा कूड़ा और बदबू
दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के क्षेत्रों में मशहूर छोटा हरिद्वार गंग नहर का पुल जहां आम दिनों में साफ-सफाई से चमका रहता था और वहां से गंग नहर का खूबसूरत नजारा दिखाई देता था. वहीं अब दिवाली के त्योहार के बाद से नहर के पुल पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. देखिए ग्राउंड जीरो से ईटीवी भारत की यह रिपोर्टपुल के दोनों साइड फैली है गंदगी

पुल से आवागमन करने वाले लोगों ने गंग नहर में पूजा-अर्चना के सामान के साथ ही घरों में सजाए जाने वाले सामान को गंग नहर में फेंकना चाहा था. लेकिन गंग नहर पुल पर लगी लोहे की रेलिंग/जाली की वजह से वह नहर में नहीं गिर सका. जिसके बाद से वह गंग नहर पुल के आसपास फैला हुआ है.


गंग नहर पुल पर फैले सामान की वजह से आसपास बदबू तो फैल ही रही है. इसके साथ ही कूड़ा सड़क पर भी फैल रहा है. जिसकी वजह से गंग नहर का खूबसूरत दिखने वाला पुल अब गंदगी से बदसूरत दिखाई दे रहा है. लेकिन इस ओर मुरादनगर नगर पालिका परिषद का ध्यान आकर्षित नहीं हो पाना एक बड़ी लापरवाही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.