नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के थाना कविनगर थाना क्षेत्र स्थित राज नगर में दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. भीड़भाड़ के बीच हुई इस वारदात से भय का माहौल व्याप्त हो गया है.
शनिवार को राज नगर सेक्टर-7 में एक युवक बाइक पर जा रहा था. तभी दूसरी बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उसे गोली मार दी. गोली लगने से युवक लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गया. वहीं घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी. मृतक दो माह पहले ही जेल से छूटकर आया था.
पुलिस कर रही मामले की जांच
आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस युवक को अस्पताल लेकर गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक युवक की पहचान विनोद कुमार उर्फ भज्जी निवासी संजय नगर के रूप में हुई. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.
वहीं एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मृतक कुछ समय पहले ही जेल से छूट कर आया था और उस पर विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमे भी दर्ज हैं. मामले की जांच करते हुए हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं.