ETV Bharat / city

नहीं मिली मदद और दुनिया छोड़ गया 9 साल का मासूम - साहिबाबाद 9 साल के बच्चे की मौत

गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में 9 साल के मासूम बच्चे आकाश की पैसों की तंगी के चलते किडनी इंफेक्शन का इलाज न करवा पाने से मौत हो गई. आकाश की बहन हिमांशी ने बताया कि उन्होंने आकाश के इलाज के लिए हर जगह से मदद की गुहार लगाई पर उन्हें कहीं से भी कोई मदद नहीं मिली.

9 year old dead due to financial constraints
आर्थिक तंगी के चलते 9 साल के मासूम की मौत
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 6:58 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में 9 साल के बच्चे आकाश की आर्थिक तंगी के चलते मौत हो गई. मृत आकाश को किडनी इंफेक्शन था, जिसके चलते अस्पताल में इलाज के लिए हर दिन 10 हजार रुपये की जरूरत थी. पैसों की व्यवस्था न होने के कारण आकाश को सही समय पर इलाज नहीं मिल पाया और उसकी मौत हो गई.

आर्थिक तंगी के चलते 9 साल के मासूम की मौत

किडनी इंफेक्शन के चलते हुई मौत

आकाश की बहन हिमांशी ने बताया कि आकाश को किडनी में इंफेक्शन था. जब उसे अस्पताल ले गए, तो महंगे इलाज के लिए कोई मदद नहीं मिल पाई. मासूम आकाश की मां का कुछ समय पहले ही देहांत हो गया था, जबकि पिता शराब की लत की वजह से कुछ नहीं करते हैं. हिमांशी का कहना है कि उनके दादा ने भी कुछ समय पहले उनका साथ छोड़ दिया था और कहीं और घर बसा लिया था. मदद मांगने पर वहां से भी कुछ नहीं हुआ और अंत में मासूम आकाश की मौत हो गई.

दादा ने कर ली दूसरी शादी
हिमांशी के दादा ने कुछ समय पहले दूसरी शादी कर ली थी और उन्होंने इस परिवार से सभी नाते-रिश्ते तोड़ दिए थे. हिमांशी ने बताया कि इलाज के लिए लगातार दादा को फोन करते रहे, लेकिन वहां से भी कोई मदद नहीं मिली. अस्पताल में इलाज के लिए रोजाना 10 हज़ार रुपये की जरूरत थी, लेकिन रुपये नहीं होने के चलते पूरे परिवार में बेबसी छा गई. आकाश तीन भाई बहनों में सबसे छोटा था. मृतक मासूम आकाश की मौत के बाद परिवार में शोक पसरा हुआ है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में 9 साल के बच्चे आकाश की आर्थिक तंगी के चलते मौत हो गई. मृत आकाश को किडनी इंफेक्शन था, जिसके चलते अस्पताल में इलाज के लिए हर दिन 10 हजार रुपये की जरूरत थी. पैसों की व्यवस्था न होने के कारण आकाश को सही समय पर इलाज नहीं मिल पाया और उसकी मौत हो गई.

आर्थिक तंगी के चलते 9 साल के मासूम की मौत

किडनी इंफेक्शन के चलते हुई मौत

आकाश की बहन हिमांशी ने बताया कि आकाश को किडनी में इंफेक्शन था. जब उसे अस्पताल ले गए, तो महंगे इलाज के लिए कोई मदद नहीं मिल पाई. मासूम आकाश की मां का कुछ समय पहले ही देहांत हो गया था, जबकि पिता शराब की लत की वजह से कुछ नहीं करते हैं. हिमांशी का कहना है कि उनके दादा ने भी कुछ समय पहले उनका साथ छोड़ दिया था और कहीं और घर बसा लिया था. मदद मांगने पर वहां से भी कुछ नहीं हुआ और अंत में मासूम आकाश की मौत हो गई.

दादा ने कर ली दूसरी शादी
हिमांशी के दादा ने कुछ समय पहले दूसरी शादी कर ली थी और उन्होंने इस परिवार से सभी नाते-रिश्ते तोड़ दिए थे. हिमांशी ने बताया कि इलाज के लिए लगातार दादा को फोन करते रहे, लेकिन वहां से भी कोई मदद नहीं मिली. अस्पताल में इलाज के लिए रोजाना 10 हज़ार रुपये की जरूरत थी, लेकिन रुपये नहीं होने के चलते पूरे परिवार में बेबसी छा गई. आकाश तीन भाई बहनों में सबसे छोटा था. मृतक मासूम आकाश की मौत के बाद परिवार में शोक पसरा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.