नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी इलाके में 70 साल की बुजुर्ग महिला दर दर की ठोकर खा रही है. महिला का आरोप है कि उसके छोटे बेटे ने उसे बेघर कर दिया है.
दिल्ली में रहती थी महिला
सुमनलता बेटे के साथ ही दिल्ली रहती थी जहां से उन्हें निकाल दिया गया. इसके बाद सुमनलता लोनी में आकर एक कमरे में रहने लगी. ये कमरा मंदिर के पास बना हुआ था. महिला का आरोप है कि छोटा बेटा यहां भी आ गया और इस प्रॉपर्टी पर भी अपना कब्जा जमा लिया.
शिकायत और आदेश का भी डर नहीं
महिला ने मामले की शिकायत अधिकारियों से की है. महिला का आरोप है कि छोटा बेटा अभी भी कमरा वापस नहीं दे रहा है. उस पर कब्जा जमाए बैठा है. महिला का कहना है कि जिस कमरे पर आकर वह रह रही थी, वह प्रॉपर्टी उनके पति ने बनवाई थी.
कुछ समय पहले पति का देहांत हो गया था जिसके बाद महिला के पास यही सहारा था. पर बेटा यह कहता है कि पिता की प्रॉपर्टी पर उसी का अधिकार है. जवाब मांगने पर बेटा जवाब भी नहीं दे रहा है. मामले में लोनी के एसडीएम खालिद अंजुम ने जांच की बात कही है. देखना यह होगा कि महिला को कोई छत मिल पाती है या नहीं?