ETV Bharat / city

गाजियाबाद: 3.36 लाख पशुओं को लगाया जाएगा खुरपका-मुंहपका रोग का टीका

खुरपका-मुंहपका रोग नियंत्रण के लिए गाजियाबाद में टिकाकरण अभियान चलाया जाएगा और तीन लाख से अधिक पशुओं का टीकाकरण कराया जाएगा. जिससे कि पशुओं को संक्रामक रोग से सुरक्षित रखा जा सके.

3.36 lakh animals to be vaccinated in Ghaziabad
खुरपका-मुंहपका रोग टीका
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 10:09 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम (एनएडीसीपी) के तहत खुरपका-मुंहपका रोग नियंत्रण के लिए गाजियाबाद में टिकाकरण अभियान चलाया जाएगा. आज से (एक अक्टूबर) इस अभियान की शुरुआत जिले में की जाएगी. इस अभियान के तहत तीन लाख से अधिक पशुओं का टीकाकरण कराया जाएगा. जिससे कि पशुओं को खुरपका-मुंहपका रोग से सुरक्षित रखा जा सके.

गाजियाबाद में पशुओं को लगाया जाएगा टीका

गाजियाबाद के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. बिजेंद्र त्यागी ने बताया कि जिले में आज से खुरपका-मुंहपका रोग की रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जा रही है. खुरपका-मुंहपका एक संक्रामक बीमारी है, जो एक पशु से दूसरे पशु में फैलती है.

3 लाख 36 हजार पशुओं का होगा टीकाकरण

गाजियाबाद के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजेंद्र त्यागी ने बताया जिला प्रशासन द्वारा गाजियाबाद में 3 लाख 36 हजार पशुओं का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है. गाय, भैंस, बकरी समेत जुगाली करने वाले तमाम पशुओं का टीकाकरण कराया जाएगा. खुरपका-मुंहपका बीमारी होने पर पशुओं में बुखार और मुंह से राल टपकना, मुंह और पैरों में छाले आदि लक्षण देखने को मिलते हैं. इस बीमारी से ग्रसित दुधारू पशुओं का दूध उत्पादन भी कम हो जाता है.

इसके लिए 18 टीमों का किया गया गठन

निर्धारित समय में पशुओं के टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने और अभियान को सफल बनाने के लिए 18 टीमों का गठन किया गया है. पशु चिकित्सक अपनी टीम के साथ पशुपालक के द्वार पर जाकर पशु का टीकाकरण किया जाएगा. मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने जिले के तमाम किसानों से अपील की है कि वह पशु चिकित्सकों का सहयोग करके अपने सभी पशुओं का टीकाकरण कराएं.

नई दिल्ली/गाजियाबादः राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम (एनएडीसीपी) के तहत खुरपका-मुंहपका रोग नियंत्रण के लिए गाजियाबाद में टिकाकरण अभियान चलाया जाएगा. आज से (एक अक्टूबर) इस अभियान की शुरुआत जिले में की जाएगी. इस अभियान के तहत तीन लाख से अधिक पशुओं का टीकाकरण कराया जाएगा. जिससे कि पशुओं को खुरपका-मुंहपका रोग से सुरक्षित रखा जा सके.

गाजियाबाद में पशुओं को लगाया जाएगा टीका

गाजियाबाद के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. बिजेंद्र त्यागी ने बताया कि जिले में आज से खुरपका-मुंहपका रोग की रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जा रही है. खुरपका-मुंहपका एक संक्रामक बीमारी है, जो एक पशु से दूसरे पशु में फैलती है.

3 लाख 36 हजार पशुओं का होगा टीकाकरण

गाजियाबाद के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजेंद्र त्यागी ने बताया जिला प्रशासन द्वारा गाजियाबाद में 3 लाख 36 हजार पशुओं का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है. गाय, भैंस, बकरी समेत जुगाली करने वाले तमाम पशुओं का टीकाकरण कराया जाएगा. खुरपका-मुंहपका बीमारी होने पर पशुओं में बुखार और मुंह से राल टपकना, मुंह और पैरों में छाले आदि लक्षण देखने को मिलते हैं. इस बीमारी से ग्रसित दुधारू पशुओं का दूध उत्पादन भी कम हो जाता है.

इसके लिए 18 टीमों का किया गया गठन

निर्धारित समय में पशुओं के टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने और अभियान को सफल बनाने के लिए 18 टीमों का गठन किया गया है. पशु चिकित्सक अपनी टीम के साथ पशुपालक के द्वार पर जाकर पशु का टीकाकरण किया जाएगा. मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने जिले के तमाम किसानों से अपील की है कि वह पशु चिकित्सकों का सहयोग करके अपने सभी पशुओं का टीकाकरण कराएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.