नई दिल्ली/गाजियाबादः राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में शुक्रवार का दिन काफी चिंताजनक रहा. कोविड 19 के 13 नए मामले पाए गए हैं. इस तरह कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 133 हो गई है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इनमें से 57 मरीज ठीक हो चुके हैं. इस तरह वर्तमान में कोविड 19 मरीजों की संख्या 74 है. वहीं वर्तमान हॉटस्पॉट की संख्या 19 से कम होने का नाम नहीं ले रही है.
रेंडम कोरोना टेस्ट देगा सही आंकड़े
पहले हॉटस्पॉट पर और लक्षण पाए जाने वाले मरीजों का ही स्वास्थ्य विभाग कोविड 19 टेस्ट कर रहा था. लेकिन अब रैंडम टेस्ट भी किए जा रहे हैं. लाखों की आबादी वाले शहर में कुछ दिन पहले तक 4000 लोगों के भी टेस्ट नहीं हो पाए थे. लेकिन अब यह संख्या बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि रैंडम टेस्ट भी कराए जा रहे हैं.
255 रिपोर्ट आई नेगेटिव
भले ही आज कोविड 19 मरीज के 13 नए मरीज पाए गए हों, लेकिन 268 टेस्ट की रिपोर्ट में से 255 टेस्ट नेगेटिव पाए गए हैं. प्रशासन को यही उम्मीद कर रहा है कि जल्द से जल्द संक्रमित मरीजों का स्वास्थ्य ठीक हो. स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि मरीजों की ठीक होने की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. ज्यादातर मरीज जल्दी रिकवर कर रहे हैं.