नई दिल्ली/नूंह: मेवात जिले में युवाओं को हुनरमंद बनाने और रोजगार देने के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्कीमों की सोमवार को जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मनरेगा और एनआरएलएम इत्यादि स्कीमों के माध्यम से युवाओं व स्वंय सहायता समूह को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिससे उन्हें रोजगार पाने में कठिनाई ना हो या फिर वो अपना कोई रोजगार कर सकें.
नूंह उपायुक्त ने कहा कि बैंकों की तरफ से भी युवाओं को लोन इत्यादि दिलाकर स्वरोजगार इत्यादि के लिए सहूलियत दिलाई जाएगी. इसके अलावा खेल स्टेडियम की सूरत बदलने और युवाओं को सेना इत्यादि की भर्ती को लेकर उनकी कोशिश जारी है. खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्रालय के अधिकारियों से भी उनकी इस बारे में बातचीत हुई है.
उपायुक्त ने कहा कि जिले के जितने भी स्टेडियम हैं. उनको मनरेगा इत्यादि स्कीमों के माध्यम से ठीक कराया जाएगा. उनके रख-रखाव पर ध्यान दिया जाएगा. इसके अलावा जिले में जो भी कमी है उसको दूर किया जाएगा. उन्होंने यहां तक भी कहा कि अगर जिले के युवाओं में किसी खेल में हुनर है और वो कुछ बनकर जिले का हजारों युवाओं को प्रशिक्षण देकर कामयाब इंसान बना सकते हैं ,तो उसको डीसी रेट पर नौकरी देने के लिए प्राथमिकता दी जाएगी.
कुल मिलाकर उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा नूंह जिले में बेरोजगारों की लंबी फौज और जिले के आर्थिक हालात को देखते हुए अब युवाओं को हुनरमंद बनाने और उनको रोजगार देने की दिशा में प्रयत्नशील है. उपायुक्त अलग-अलग विभागों की नब्ज टटोल रहे हैं कि जिले के युवाओं को कहां और कैसे एडजेस्ट किया जा सकता है.