नई दिल्ली/फरीदाबाद: निर्भया गैंगरेप के दोषियों को फांसी पर चढ़ाए जाने के बाद जिले की महिलाओं ने खुशी जाहिर की है. महिलाओं ने कहा कि अगर यह कदम पहले ही उठा लिया गया होता तो कई सारी महिलाओं की आबरू लूटने से बच जाती.
7 साल की लंबी लड़ाई के बाद आखिरकार निर्भया गैंगरेप के दोषियों को फांसी पर चढ़ा दिया गया है. फांसी पर चढ़ाए जाने के बाद निर्भया के परिवार सहित देश की तमाम महिलाओं में खुशी का माहौल है.
महिलाओं ने कहा कि इस फैसले से उन लोगों को सीख मिलेगी जो इस तरह के घिनौने कामों को अंजाम देते हैं. उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं न्याय प्रणाली में सुधार की जरूरत है. ताकि इस तरह के मामलों का निपटारा जल्द से जल्द हो सके.