नई दिल्ली/फरीदाबाद: दिल्ली से सटा हरियाणा अपनी वेशभूषा और परंपरागत तौर तरीकों के लिए देश में प्रसिद्ध है. इसी कल्चर को दुनिया के सामने रखने के लिए 34वां अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला फरीदाबाद के सूरजकुंड में चल रहा है. इस मेले में लाखों की संख्या में लोग आ रहे हैं. महिला कलाकार हरियाणवी गानों पर नृत्य कर अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में अपनी महक बिखेर रहे हैं.
सूरजकुंड मेले में महिला कलाकारों की धूम
सूरजकुंड मेले की मुख्य चौपाल पर महिला कलाकारों ने हरियाणवी गानों पर नृत्य किया. जिसने दर्शकों को अपनी तरफ खूब आकर्षित किया. सूरजकुंड मेले में हरियाणा के कलाकारों ने धूम मचा रखी है. हरियाणा के कलाकार प्रदेश के परंपरागत संगीत को तो आगे बढ़ा ही रहे हैं. साथ ही मेले में आने वाले पर्यटकों का जमकर मनोरंजन कर रहे हैं.
हरियाणवी गानों पर किया नृत्य
मुख्य चौपाल की शाम हरियाणवी कलाकारों के नाम रही. महिला कलाकारों ने हरियाणवी वेशभूषा के साथ हरियाणवी गानों पर खूब डांस किया. अलग-अलग हरियाणवी गानों पर हुए डांस ने सबका मन जीत लिया. चौपाल पर होने वाले संगीत के कार्यक्रमों में हरियाणा की महिला नृत्य कलाकारों का डंका बजा हुआ है.