नई दिल्ली/फरीदाबाद: फरीदाबाद में हुई मूसलाधार बारिश में ग्रीन फील्ड कॉलोनी के रेलवे अंडरपास में तकरीबन 5 फुट तक बारिश का पानी भर गया. जिसमें कई चलती हुई गाड़ियां बंद हो गई और तैरने लगीं.
बाद में स्थानीय युवाओं ने गाड़ी को धक्का देकर पानी से बाहर निकला. पानी से जैसे-तैसे गाड़ी बाहर तो आ गई लेकिन बंद हो गई. जिससे इस पानी मे फंसे लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ा.
स्थानीय निवासी अशोक कुमार ने बताया कि मैं हौज खास से सूरजकुंड से होते हुए ग्रीन फिल्ड कॉलोनी के रास्ते अपने घर जा रहा था. तभी देखा कि अंडरपास में पानी भरा हुआ है,फिर मैने सोचा कि रेलवे अंडरपास में थोड़ा बहुत पानी भरा होगा लेकिन अंदर घुसने के बाद कार डूब कर बंद हो गई. जिसे लोगों ने धक्के देकर पानी से बाहर निकला. उन्होंने कहा कि सावधानी के नाम से एक बोर्ड इस अंडरपास के पास जरूर लगाना चाहिए. जिसे पढ़कर लोग इस अंडरपास में जलभराव के वक्त गाड़ी लेकर न घुस सकें.
मौके पर पहुंचे ग्रीन फिल्ड कॉलोनी पुलिस चौकी के इंचार्ज जगजीत सिंह का कहना है कि अपने इलाके में बेरीगेट रेलवे अंडरपास में जलभराव होने के कारण लगाईं हुई हैं, ताकि कोई भी गाड़ी चालक उस जलभराव का शिकार न हो सकें. वहां बारिश का पानी काफी ज्यादा हैं.
सवाल के जवाब में उनका कहना है कि अभी तक इस जलभराव में 3-4 गाड़ियां डूब चुकी हैं. जिसे पानी से धक्का देकर बाहर निकाल दिया गया है.