ETV Bharat / city

फरीदाबाद में दबंगो ने नहीं चढ़ने दी दलित की बारात, क्या यही है नया भारत ? - दलित उत्पीड़न हरियाणा

फरीदाबाद जिले में कुछ दबंगों ने गांव महावतपुर में एक दलित की बारात नहीं चढ़ने दी. और रास्ते में ट्रेक्टर लगाकर न सिर्फ बारात निकालने से रोका बल्कि धमकाया भी.

upper caste men stopped dalit marriage barat in faridabad
फरीदाबाद में दबंगो ने नहीं चढ़ने दी दलित की बारात, क्या यही है नया भारत ?
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 10:51 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबादः भूपानी थाना क्षेत्र के गांव महावतपुर में एक दलित की बारात को रोक दिया गया जिसके बाद से इलाके में तनाव का माहौल है. आरोप है कि दबंगो ने दलित की बारात ही नहीं चढ़ने दी और उन्हें धमकाकर दूसरे रास्ते से जाने को मजबूर कर दिया.

दबंगो ने नहीं चढ़ने दी दलित की बारात

दलितों की खुशियों पर पहरा!
हरियाणा के फरीदाबाद जिले के महावतपुर गांव में एक दलित परिवार को बारात चढ़ाने से रोक दिया गया. इतना ही नहीं दलित समाज का आरोप है कि दबंगो ने उन्हें धमकाया और उस रास्ते से बारात नहीं जाने दी जबकि हर बार बारात उसी रास्ते से जाती है. दरअसल जब रविवार रात को एक दलित की बारात गांव में पहुंची तो कुछ दबंगो ने रास्ते में अपना ट्रेक्टर लगा दिया और कहा कि यहां से दलितों की बारात नहीं निकलेगी. जिसके बाद उन्होंने दूसरे रास्ते से बारात निकाली.

पुलिस पर देरी से पहुंचने का आरोप
दलित परिवार का आरोप है कि जब ये पूरा मामला हुआ तभी उन्होंने 100 नबंर पर फोन कर पुलिस से शिकायत की लेकिन पुलिस ढाई घंटे की देरी से पहुंची तब तक उन्होंने दूसरे रास्ते से बारात निकाल ली.

दलित समाज ने की पंचायत
रात को जैसे-जैसे दूसरे रास्ते से ले जाकर दलित समाज ने बारात की रस्म पूरी की. इसके बाद आज दलित समाज ने पंचायत की और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की. पंचायत में पहुंचे समाज के जिम्मेदार लोगों ने कहा कि हरियाणा में लगातार ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं. दलितों को निशाना बनाया जा रहा है. इसके लिए सरकार को सख्त कदम उठाने की जरूरत है अगर वक्त रहते इस पर कार्रवाई नहीं की गई तो दलित समाज आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएगा.

गृह मंत्री ने लिया संज्ञान
प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने इस पूरे मामले पर संज्ञान लिया है और सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में ऐसी वारदातें बरदाश्त नहीं की जाएंगी.

पुलिस ने क्या कहा ?
पुलिस का कहना है कि उन्होंने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि इनके बीच पुरानी दुश्मनी को कोई मामला नहीं है. इसीलिए एससी एक्ट और आईपीसी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.



हरियाणा में हर साल बढ़े दलितों पर अत्याचार

  • NCRB की रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा में हर साल दलितों पर अत्याचार बढ़े हैं
  • एक साल में हरियाणा में सबसे ज्यादा दलितों पर अपराध बढ़े
  • हरियाणा में एससी एट्रोसिटी में 20 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई
  • हरियाणा में 2015 में दलित अत्याचार के 510 मामले दर्ज हुए
  • हरियाणा में 2016 में 639 दलित अत्याचार के मामले दर्ज हुए
  • हरियाणा में 2017 में दलित अत्याचार के 762 मामले दर्ज हुए

हरियाणा में दलितों की संख्या
हरियाणा में दलितों की संख्या अच्छी खासी है उसके बावजूद भी उन्हें लगातार निशाना बनाया जा रहा है. हरियाणा में लगभग 22 फीसदी दलित वोटर हैं. और 90 विधानसभा सीटों में से 17 विधानसभा सीटें एससी के लिए आरक्षित हैं. बावजूद इसके दलितों की हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा है. उनके खिलाफ लगातार अत्याचार बढ़ रहे हैं.

नई दिल्ली/फरीदाबादः भूपानी थाना क्षेत्र के गांव महावतपुर में एक दलित की बारात को रोक दिया गया जिसके बाद से इलाके में तनाव का माहौल है. आरोप है कि दबंगो ने दलित की बारात ही नहीं चढ़ने दी और उन्हें धमकाकर दूसरे रास्ते से जाने को मजबूर कर दिया.

दबंगो ने नहीं चढ़ने दी दलित की बारात

दलितों की खुशियों पर पहरा!
हरियाणा के फरीदाबाद जिले के महावतपुर गांव में एक दलित परिवार को बारात चढ़ाने से रोक दिया गया. इतना ही नहीं दलित समाज का आरोप है कि दबंगो ने उन्हें धमकाया और उस रास्ते से बारात नहीं जाने दी जबकि हर बार बारात उसी रास्ते से जाती है. दरअसल जब रविवार रात को एक दलित की बारात गांव में पहुंची तो कुछ दबंगो ने रास्ते में अपना ट्रेक्टर लगा दिया और कहा कि यहां से दलितों की बारात नहीं निकलेगी. जिसके बाद उन्होंने दूसरे रास्ते से बारात निकाली.

पुलिस पर देरी से पहुंचने का आरोप
दलित परिवार का आरोप है कि जब ये पूरा मामला हुआ तभी उन्होंने 100 नबंर पर फोन कर पुलिस से शिकायत की लेकिन पुलिस ढाई घंटे की देरी से पहुंची तब तक उन्होंने दूसरे रास्ते से बारात निकाल ली.

दलित समाज ने की पंचायत
रात को जैसे-जैसे दूसरे रास्ते से ले जाकर दलित समाज ने बारात की रस्म पूरी की. इसके बाद आज दलित समाज ने पंचायत की और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की. पंचायत में पहुंचे समाज के जिम्मेदार लोगों ने कहा कि हरियाणा में लगातार ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं. दलितों को निशाना बनाया जा रहा है. इसके लिए सरकार को सख्त कदम उठाने की जरूरत है अगर वक्त रहते इस पर कार्रवाई नहीं की गई तो दलित समाज आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएगा.

गृह मंत्री ने लिया संज्ञान
प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने इस पूरे मामले पर संज्ञान लिया है और सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में ऐसी वारदातें बरदाश्त नहीं की जाएंगी.

पुलिस ने क्या कहा ?
पुलिस का कहना है कि उन्होंने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि इनके बीच पुरानी दुश्मनी को कोई मामला नहीं है. इसीलिए एससी एक्ट और आईपीसी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.



हरियाणा में हर साल बढ़े दलितों पर अत्याचार

  • NCRB की रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा में हर साल दलितों पर अत्याचार बढ़े हैं
  • एक साल में हरियाणा में सबसे ज्यादा दलितों पर अपराध बढ़े
  • हरियाणा में एससी एट्रोसिटी में 20 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई
  • हरियाणा में 2015 में दलित अत्याचार के 510 मामले दर्ज हुए
  • हरियाणा में 2016 में 639 दलित अत्याचार के मामले दर्ज हुए
  • हरियाणा में 2017 में दलित अत्याचार के 762 मामले दर्ज हुए

हरियाणा में दलितों की संख्या
हरियाणा में दलितों की संख्या अच्छी खासी है उसके बावजूद भी उन्हें लगातार निशाना बनाया जा रहा है. हरियाणा में लगभग 22 फीसदी दलित वोटर हैं. और 90 विधानसभा सीटों में से 17 विधानसभा सीटें एससी के लिए आरक्षित हैं. बावजूद इसके दलितों की हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा है. उनके खिलाफ लगातार अत्याचार बढ़ रहे हैं.

Intro:



एंकर :- फरीदाबाद के भूपानी थाना क्षेत्र के महावतपुर गांव के दबंगों ने एक अनुसूचित जाति की लड़की की शादी के लिए आई बारात को गाँव में घुसने नहीं दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि गांव के दबंगों ने रास्ते में ट्रैक्टर लगाकर बारात को रोक दिया। दबंगों ने खुले शब्दों में चेतावनी दी कि राजपूतों के गांवों में सिर्फ क्षत्रियों की बारात चढ़ेगी। अन्य जातियों के ना बैंड बजेगा ना बारात चढ़ेगी। 




वी ओ :- आरोप है कि गांव के चार युवकों ने अनुसूचित जाति के घर आ रही बारात को रास्ते से वापस कर दिया। वही इसके बाद किसी तरह से दूल्हे को घर तक लाकर परिजनों ने अपने बेटी की शादी कराई। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। इस घटना से नाराज ग्रामीण रविवार सुबह दर्जनों की संख्या में भूपानी थाना पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया।



वी ओ :- वही पुलिस ने आनन फानन में  ए सी पी महेन्द्र वर्मा ने भूपानी थाना पहुँच कर पूरे मामले को जानकारी लेकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने व न्यायिक की जाँच  आश्वासन दिया। एसीपी महेंद्र वर्मा का कहना है आरोपियों को जल्द करेंगे गिरफ़्तार।



वी ओ :- लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह हैं कि क्या आज भी पुरानी कुरीतियों को समाज में लोगों ने जगह दे रखा है जिसे आज भी आपसी भाईचारा कायम करने में कहीं ना कहीं बाधक साबित हो रहा है जिसे समाज में विघटन को जन्म देता है जिसे हमारा समाज विकास करने की जगह अंधकार में चला जाएगा। आखिर क्या था क्या एक बाप को अपनी बेटी का शादी करने का हक नहीं है क्या समाज इसका अधिकार नहीं देता है तो फिर बरात को आखिर क्यों रोका जाता है जब सरकार खुद कहती है कि सबका साथ और सबका विकास तो फिर कौन छोटा और कौन बड़ा सबका अधिकार है सबकी खुशियां हैं फिर क्यों रोक टोक।

बाइट :- परिजन  

बाइट :- महेंद्र वर्मा ( एसीपी )Body:hr_far_02_dalit_procession_stopped_the_way_vis_bite_7203403Conclusion:hr_far_02_dalit_procession_stopped_the_way_vis_bite_7203403
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.