पलवल: पुलिस ने वकील पर जानलेवा हमला और लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके एक आरोपी को जेल भेज दिया और दूसरे आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है. पुलिस का कहना है कि रिमांड पर लिए गए आरोपी से वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी और हत्यार और लूटे के पैसों के बारे में पूछताछ की जएगी.
होडल थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह राठी ने बताया कि दो महीने पहले जोगिंदर नामक वकील पर कई बदमाशों द्वारा जानलेवा हमला किया गया था. उन्होंने बताया कि वकील पर 5,6 युवकों ने हमला कर 11,000 रुपए, मोबाइल और कुछ कागजात लूट लिए थे.
ये भी पढ़िए: 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे, पत्नी की हत्या का है आरोप
थाना प्रभारी ने बताया कि इसी मामले को लेकर पुलिस ने आरोपियों खिलाफ मामला दर्ज किया था जिसमें कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अमित और थान सिंह नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि ये आरोपी कई महीनों से फरार चल रहा था लेकिन मुखबिर की सूचना पर इसको आज गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.