नई दिल्ली/फरीदाबाद: कृषि बिलों को लेकर किसानों और सरकार के बीच गतिरोध जारी है. आंदोलन कर रहे किसानों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. आज पलवल और मध्यप्रदेश के किसान पलवल से फरीदाबाद का रुख करने वाले हैं. जिन्हें रोकने के लिए पुलिस ने पूरी तैयारी करते हुए सीकरी बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया है.
इसके अलावा फरीदाबाद-दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर को भी पुलिस की ओर से सील किया गया है. बता दें कि बीते रोज ये किसान पलवल से निकले थे जो बीच में पृथला गांव में रुके थे. जिसके बाद आज ये किसान फरीदाबाद का कूच करने वाले हैं.
बताया जा रहा है कि कल से ज्यादा संख्या में किसान आज फरीदाबाद कूच कर सकते हैं. जिसके बाद पुलिस ने अपनी तरफ से सभी इंतजाम कर लिए हैं. सीकरी बॉर्डर पर बैरिकेटिंग की गई है. साथ ही बॉर्डर पर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है.
गौरतलब है कि अगर किसान यहां से आगे बढ़ जाते हैं तो फिर उन्हें आगे बदरपुर बॉर्डर पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता और अगर किसानों ने बदरपुर बॉर्डर सील कर दिया तो वहां से होकर गुजरने वाले हजारों लोगों को जाम का सामना करना पड़ सकता है.