ETV Bharat / city

अच्छी खबर: 11 महीने बाद हरियाणा में लोकल ट्रेनें शुरू, पहले से ज्यादा देना होगा किराया - पलवल पैसेंजर रेल शुरू

हरियाणा में लॉकडाउन के बाद आज पहली बार यात्रियों को शटल यात्रा करने को मिला है. लोगों का कहना है कि दिल में बड़ी खुशी है कि सरकार ने हमारी बात को ध्यान में रखा, लेकिन अभी फिलहाल में इसमें किराया आम आदमी की पॉकेट के हिसाब थोड़ा अधिक है.

shuttle train started palwal
अच्छी खबर: 11 महीने बाद हरियाणा में लोकल ट्रेनें शुरू, पहले से ज्यादा देना होगा किराया
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 11:52 AM IST

नई दिल्ली/पलवल: मुंबई के बाद अब हरियाणा में लोकल ट्रेनें शुरू हो गई है. लॉकडाउन के बाद पिछले 11 महीनों से बंद अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस स्पेशल और पैसेंजर ट्रेनों की शुरुआत कर रेलवे ने लोकल डेस्टिनेशन को आसान कर दिया है.

लोकल ट्रेन शुरू होने से दैनिक यात्रियों ने साझा की प्रतिक्रिया, देखिए वीडियो

पूरे हरियाणा में उत्तर रेलवे ने अनारक्षित ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी दिखा दी है. फिलहाल पलवल में एक ही ईएमयू शटल का संचालन पलवल से गाजियाबाद तक शुरू किया गया. इस शटल के शुरू होने से दैनिक यात्रियों में काफी उत्साह देखा गया. यात्रियों द्वारा मांग की गई है कि बाकी ट्रेनों का संचालन भी जल्द शुरू किया जाए जिससे उनकी यात्रा सुगममय हो.

किस, रूट पर चलेंगी ट्रेन?

यह शटल रोजाना सुबह 6 बजकर पलवल रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और 8 बजकर 20 मिनट पर गाजियाबाद पहुंचेगी. उसके बाद दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर शकुरबस्ती वापस होकर 4 बजकर 35 मिनट पर पलवल पहुंचेगा.

ये पढें- खड़ी ट्रेन के नीचे से निकल रही थी महिला और ट्रेन चल पड़ी, उसके बाद देखिए क्या हुआ

डेली यात्रियों के लिए बड़ी राहत

कोरोना महामारी के दौरान ट्रेनों का संचालन पिछले 11 महीनों से बंद था. जिससे दैनिक यात्रियों का काफी परेशानियों का सामान करना पड़ रहा था. यात्रियों को समय-समय के साथ-साथ पैसे की हानि भी उठानी पड़ रही थी. पलवल से फरीदाबाद और दिल्ली ड्यूटी करने वाले लोगों को ज्यादा खर्च कर निजी वाहनों का सहारा लेकर अपने गंतव्य तक यात्रा करनी पड़ रही थी, लेकिन रेलवे विभाग द्वारा शुरू किए गए इस ईएमयू शटल से लोगों को काफी राहत मिली है.

ये भी पढे़ं- दशकों बाद मेवातियों का रेल का सपना होगा साकार, खिले लोगों के चेहरे

पहले से महंगा होगा सफर

दैनिक यात्री हुकम सिंह और पवन कुमार का कहना है कि लॉकडाउन के बाद आज पहली बार यह पलवल-गाजियबाद वाला शटल यात्रा करने को मिला है. दिल में बड़ी खुशी है कि सरकार ने हमारी बात को ध्यान में रखा, लेकिन अभी फिलहाल में इसमें किराया आम आदमी की पॉकेट के हिसाब थोड़ा अधिक है. यात्रियों का कहना है कि रेलवे विभाग से गुजारिश है कि एमएसटी (मासिक सीजन टिकट) और किराया कम किया जाए ताकि आम लोगों को राहत मिले. उन्होंने कहा कि 11 महीने बाद काफी उत्साह के साथ पहला सफर इस शटल के जरिए कर रहे हैं.

ये पढें- हिसार: बीमा क्लेम देने के नाम पर ऑनलाइन फ्रॉड करने वाला युवक गिरफ्तार

सरकार जल्द एमएसटी भी करें शुरू

सरकार और रेलवे विभाग को जल्द ही एमएसटी के लिए भी ध्यान देना चाहिए. आमजन के लिए बाकी ट्रेनों को भी धीरे-धीरे पटरी पर लाया जाए. जिससे दिन के समय में जो कामगार, रोजगार व छोटे-मोटे बिजनेस से जुड़े लोग हैं उनके लिए भी सुविधा उपलब्ध हो सके.

नई दिल्ली/पलवल: मुंबई के बाद अब हरियाणा में लोकल ट्रेनें शुरू हो गई है. लॉकडाउन के बाद पिछले 11 महीनों से बंद अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस स्पेशल और पैसेंजर ट्रेनों की शुरुआत कर रेलवे ने लोकल डेस्टिनेशन को आसान कर दिया है.

लोकल ट्रेन शुरू होने से दैनिक यात्रियों ने साझा की प्रतिक्रिया, देखिए वीडियो

पूरे हरियाणा में उत्तर रेलवे ने अनारक्षित ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी दिखा दी है. फिलहाल पलवल में एक ही ईएमयू शटल का संचालन पलवल से गाजियाबाद तक शुरू किया गया. इस शटल के शुरू होने से दैनिक यात्रियों में काफी उत्साह देखा गया. यात्रियों द्वारा मांग की गई है कि बाकी ट्रेनों का संचालन भी जल्द शुरू किया जाए जिससे उनकी यात्रा सुगममय हो.

किस, रूट पर चलेंगी ट्रेन?

यह शटल रोजाना सुबह 6 बजकर पलवल रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और 8 बजकर 20 मिनट पर गाजियाबाद पहुंचेगी. उसके बाद दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर शकुरबस्ती वापस होकर 4 बजकर 35 मिनट पर पलवल पहुंचेगा.

ये पढें- खड़ी ट्रेन के नीचे से निकल रही थी महिला और ट्रेन चल पड़ी, उसके बाद देखिए क्या हुआ

डेली यात्रियों के लिए बड़ी राहत

कोरोना महामारी के दौरान ट्रेनों का संचालन पिछले 11 महीनों से बंद था. जिससे दैनिक यात्रियों का काफी परेशानियों का सामान करना पड़ रहा था. यात्रियों को समय-समय के साथ-साथ पैसे की हानि भी उठानी पड़ रही थी. पलवल से फरीदाबाद और दिल्ली ड्यूटी करने वाले लोगों को ज्यादा खर्च कर निजी वाहनों का सहारा लेकर अपने गंतव्य तक यात्रा करनी पड़ रही थी, लेकिन रेलवे विभाग द्वारा शुरू किए गए इस ईएमयू शटल से लोगों को काफी राहत मिली है.

ये भी पढे़ं- दशकों बाद मेवातियों का रेल का सपना होगा साकार, खिले लोगों के चेहरे

पहले से महंगा होगा सफर

दैनिक यात्री हुकम सिंह और पवन कुमार का कहना है कि लॉकडाउन के बाद आज पहली बार यह पलवल-गाजियबाद वाला शटल यात्रा करने को मिला है. दिल में बड़ी खुशी है कि सरकार ने हमारी बात को ध्यान में रखा, लेकिन अभी फिलहाल में इसमें किराया आम आदमी की पॉकेट के हिसाब थोड़ा अधिक है. यात्रियों का कहना है कि रेलवे विभाग से गुजारिश है कि एमएसटी (मासिक सीजन टिकट) और किराया कम किया जाए ताकि आम लोगों को राहत मिले. उन्होंने कहा कि 11 महीने बाद काफी उत्साह के साथ पहला सफर इस शटल के जरिए कर रहे हैं.

ये पढें- हिसार: बीमा क्लेम देने के नाम पर ऑनलाइन फ्रॉड करने वाला युवक गिरफ्तार

सरकार जल्द एमएसटी भी करें शुरू

सरकार और रेलवे विभाग को जल्द ही एमएसटी के लिए भी ध्यान देना चाहिए. आमजन के लिए बाकी ट्रेनों को भी धीरे-धीरे पटरी पर लाया जाए. जिससे दिन के समय में जो कामगार, रोजगार व छोटे-मोटे बिजनेस से जुड़े लोग हैं उनके लिए भी सुविधा उपलब्ध हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.