नई दिल्ली/फरीदाबाद: देश में कोरोना विस्फोट के साथ ही कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी ने लोगों की सांसें अटका दी हैं. दिल्ली के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी की बात सामने आई है.
वहीं दिल्ली से सटे फरीदाबाद जिले के मेट्रो हॉस्पिटल में केवल 2 से 3 घंटे की ही ऑक्सीजन बची है. अस्पताल की ओर से ट्वीट करके कहा गया है कि अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी हो गई है. यहां 200 मरीजों की जिंदगी दाव पर लगी है.
ये भी पढ़ें: उत्तम नगर के नर्सिंग होम पर परिजनों ने लगाए लापरवाही के आरोप
मेट्रो हॉस्पिटल प्रशासन ने ट्वीट कर जिला प्रशासन, हरियाणा और राज्य सरकार से मदद की गुहार लगाई है. गौरतलब है कि इससे पहले गुरुग्राम के मैक्स हॉस्पिटल में भी ऑक्सीजन की कमी हो गई थी जहां दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के बाद ऑक्सीजन पहुंचाई गई थी.