नई दिल्ली/फरीदाबाद: एक्साइज विभाग ने छापेमारी करते हुए सूरजकुंड के अरावली पर्वत में कच्ची शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस को मौके से लगभग 2000 लीटर कच्ची शराब मिली है. हालांकि इस छापेमारी में पुलिस को किसी आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी नहीं मिली. एक्साइज विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आगे की कार्रवाई की जा रही है.
लॉकडाउन के चलते हरियाणा में शराब के ठेके बंद हैं, लेकिन शराब माफिया इस लॉकडाउन में अवैध शराब बेचकर मोटा मुनाफा कमाने में लगा है. यही मुनाफा कमाने के लिए फरीदाबाद कि सूरजकुंड अरावली पर्वतों में कच्ची शराब बनाई जा रही थी. जिसको बोतलों में भरकर बेचा जा रहा था. इस मामले की जानकारी एक्साइज विभाग के अधिकारियों को मिली थी.
एक्साइज विभाग के अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ सूरजकुंड के अरावली पर्वत में छापेमारी की जहां पर उनको कच्ची शराब बनाने के लिए रखा गया सामान और 18 ड्रम में कच्ची शराब भरी हुई मिली है जो करीब 2000 लीटर के बताई जा रही है.
बता दें कि, कच्ची शराब बनाने का कारोबार फरीदाबाद में तेजी से अपने पैर पसार रहा है. ऐसे में एक्साइज विभाग भी शराब माफियाओं अभियान छेड़े हुए है. इससे पहले भी एक्साइज विभाग ने अवैध शराब बरामद की थी. एक्साइज विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वह लगातार छापेमारी कर अवैध शराब को पकड़ने में लगे हुए हैं. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.