नई दिल्ली/पलवल: हरियाणा कर्मचारी महासंघ से संबंधित ऑल हरियाणा पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन ने पलवल के ताऊ देवीलाल पार्क में बैठक कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान बैठक में होडल, हथीन और पलवल के सैकड़ों कर्मचारियों ने भाग लिया. कर्मचारी नेता जिले सिंह भड़ाना ने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा दिए गए बयान को लेकर की गई है.
जिले सिंह भड़ाना ने कहा कि बीते दिनों दुष्यंत चौटाला का एक बयान सामने आया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि ग्रामीण वाटर सप्लाई को 2 साल के भीतर पूरी तरह से पंचायतों को सौंपा जाएगा. उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला के इस बयान की वो कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व में ग्रामीण जल घरों को पंचायत के हवाले किया गया था. जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति बाधित हो रही है और सारे ग्रामीण ट्यूबवेल खंडर बन चुके हैं.
उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से वो कहना चाहते हैं कि आपने जो तुगलकी फरमान जारी किया है. इस पर पूर्ण विचार कर इससे वापस लिया जाए. उन्होंने कहा कि जब विभाग खत्म हो जाएगा तो नए रोजगार भी हमारे युवाओं को नहीं मिलेंगे और बेरोजगारी बढ़ जाएगी.
जिले सिंह भड़ाना ने कहा कि सरकार का ये दायित्व बनता है कि जनहित के जितने भी विभाग हैं. जैसे जन स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य विभाग, पीडब्ल्यूडी, बिजली बोर्ड, रोडवेज विभागों को तोड़ने की वजह इन विभागों में खाली पड़े पदो पर भर्ती करनी चाहिए. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने अपना फैसला वापस नहीं लिया तो कर्मचारी बड़े आंदोलन की तरफ अग्रसर होंगे. जिसकी सारी जिम्मेदारी हरियाणा सरकार की होगी.