नई दिल्ली/नूंह: पुन्हाना शहर से करीब 3-4 किलोमीटर दूर ठेक गांव में एक दुकान को पुलिस ने कोरेक्स बेचने के आरोप में पकड़ा है. बताया जा रहा है कि आरोपी कोरेक्स को नशे के तौर पर बेचने का काम करता था. पकड़ा गया बदमाश का नाम साबिर पुत्र सत्तार है जो ठेक गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने उसके कब्जे से 160 कोरेक्स की बोतल बरामद की है.
एसएचओ पुन्हाना अजयवीर ने बताया कि पुलिस ने ठेक गांव से एक दुकान को कोरेक्स बेचने के आरोप में पकड़ा है. उन्होंने बताया कि आरोपी पुलिस को देख कर भाग रहा था. जिसे पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया. बताया जा रहा है कि आरोपी कोरेक्स दवाई को नशे के रूप में बेच रहा था.
अजयवीर ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी लड़ाई-झगड़े के एक मामले में भी वानटेड है. उन्होंने बताया कि पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि नशे के रूप में इस्तेमाल की जा रही कोरेक्स आरोपी को कहां से सप्लाई की जाती थी. साथ ही आरोपी के साथ-साथ इस नशे के धंधे में कौन-कौन जुड़ा हुआ है.
बता दें कि प्रदेश में नशा तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. नशा तस्करों में पुलिस का जरा सा भी खौफ दिखाई नहीं दे रहा है. जिसके चलते नशा तस्कर दिन दहाडे़ नशा तस्करी करने में लगे हुए हैं. पुलिस प्रशासन द्वारा ऐसे लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई भी की जा रही है. इसके बावजूद भी नशा तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.